मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को उस हड़कंप मच गया जब एक कॉल आया जिसमें स्टेशन पर बम होने की बात कही गई थी। अधिकारियों के मुताबिक एक कॉल आया था जिसमें टर्मिनल 2 (T2) में बम होने की चेतावनी दी गई थी, हालांकि बाद में पता चला कि यह कॉल एक धोखा थी।
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 10 दिवसीय गणेश उत्सव के रहते पहले से ही हाई-सिक्योरिटी है, ऐसे में हवाई अड्डे पर बम की सूचना से प्रशासन सकते में आ गया। इस दौरान मुंबई में धार्मिक स्थानों, सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, प्रमुख रेलवे-बस-मेट्रो स्टेशनों और अन्य सार्वजनिक क्षेत्रों के आसपास भारी सुरक्षा घेरा देखा जाता है। इसके अलावा, शहर पुलिस के 35,000 कर्मियों, राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों को भी तैनात किया जाता है।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक शनिवार शाम जब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम होने की सूचना का कॉल अधिकारियों को मिला तो प्रशासन ने मुस्तैदी से जांच शुरू की, हालांकि जांच के बाद सामने आया कि यह कॉल फर्जी था। मामले की आगे की जांच जारी है।