एडवेंचर बाइक सेगमेंट भारत के टू व्हीलर सेक्टर का एक पॉपुलर सेगमेंट है जिसमें मौजूद बाइकों को उनकी मजबूती, दमदार इंजन और ड्यूरेबिलिटी के लिए पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से लेकर हीरो मोटोकॉर्प तक की ऑफ रोड बाइक मौजूद हैं जिनमें से एक है सुजुकी वी स्ट्रॉम एसएक्स (Suzuki V-Strom SX) जो अपने एग्रेसिव डिजाइन, पावर और मजबूती के चलते मार्केट में अच्छी पकड़ बनाए हुए है।
अगर आप भी एक एडवेंचर ऑफ रोड बाइक की तलाश कर रहे हैं, तो मार्केट में मौजूद विकल्पों में आज जान लीजिए Suzuki V-Strom SX की कीमत, इंजन, माइलेज, के साथ इसे खरीदने का कैश पेमेंट और आसान डाउन पेमें वाले फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।
सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स इस एडवेंचर बाइक का बेस मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 2,11,600 रुपये (एक्स शोरूम) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद बढ़कर 2,47,101 रुपये हो जाती है।
अगर आप इस बाइक को कैश पेमेंट के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको करीब 2.5 लाख रुपये खर्च करने होंगे। मगर आपके पास इतनी बड़ी रकम नहीं है, तो यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस बाइक को महज 25 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
अगर आपके पास इस एडवेंचर बाइक को खरीदने के लिए 25 हजार रुपये का बजट है और आप इसकी मंथली ईएमआई जमा कर सकते हैं, तो ऑनलाइन फाइनेंस प्लान कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस रकम के आधार पर 2,22,101 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिस पर 6 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Suzuki V-Strom SX पर लोन अमाउंट जारी होने के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए तय की गई अवधि) तक हर महीने 6,757 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Suzuki V-Strom SX बेस मॉडल पर मिलने वाले इस फाइनेंस प्लान की डिटेल को पढ़ने के बाद इस बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो साथ में जान लीजिए इसके इंजन की पावर और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स में मिलने वाला इंजन 249cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक एसओएचसी इंजन है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 9300 आरपीएम पर 26.5 पीएस की पावर और 7300 आरपीएम पर 22.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक लीटर पेट्रोल पर ये बाइक 32 किलोमीटर की दूरी तय करती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।