प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक साथ 9 वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाएंगे। इन सभी ट्रेनों को अलग-अलग रूट्स पर चलाया जाएगा। पीएम मोदी रविवार दोपहर 12.30 बजे इन सभी वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेनें राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात से होकर गुजरेंगी।
इन रूट्स पर पर अब तक की सबसे तेज ट्रेनों की तुलना में वंदे भारत ट्रेनें राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम मार्गों पर यात्रा के समय में तीन घंटे की कटौती करेगी। हैदराबाद-बेंगलुरु यात्रा के दौरान ढाई घंटे से ज्यादा समय की बचत होगी। तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई रूट पर दो घंटे का समय बचेगा। वहीं, रांची-हावड़ा, पटना-हावड़ा और जामनगर-अहमदाबाद रूट पर लगभग एक घंटा बचेगा। उदयपुर और जयपुर के बीच भी लगभग 30 मिनट की बचत होगी।
कासरागोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस (केरल)
जयपुर-उदयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (राजस्थान)
विजयवाड़ा-रेनीगुंटा-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु)
तिरुनेलवेली-मदुरै-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस (तमिलनाडु)
जामनगर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (गुजरात)
रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (झारखंड और पश्चिम बंगाल)
हैदराबाद-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस (तेलंगाना और कर्नाटक)
राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस (ओडिशा)
पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस (बिहार और पश्चिम बंगाल)
भारतीय रेलवे 25 रूटों पर 50 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। वहीं अब स्लीपर कोच वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालन के प्रक्रिया में है। हाल ही में रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने चेन्नई के कोच का दौरा किया था, जिसके बाद उन्होंने ऑरेंज-ग्रे थीम वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तस्वीर शेयर की थी। यह आधुनिक सुविधाओं से लैस है और कई खास चीजें इसमें शामिल हैं।ऑरेंज रंग वाली इस ट्रेन को चेन्नई के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री से पटरी पर उतारा गया है। हालांकि ये कब किस रूट पर चलेगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
यह ट्रेन कई आधुनिक सुविधाओं से ट्रेन लैस है। ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं साथ ही सभी एसी कोच हैं। इसमें जो चेयर्स है वो 360 डिग्री घूम जाती हैं। यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ट्रेन पूरी तरह से ऑनबोर्ड वाईफाई की सुविधा से लैस है। हर सीट के नीचे मोबाइल और लैपटॉप चार्ज करने के लिए चार्जिंग पॉइंट्स दिए गए हैं। वंदे भारत ट्रेन में जीपीएस प्रणाली लगी है। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए ट्रेन में बायो वैक्यूम शौचालय का निर्माण किया गया है। सुरक्षा के लिए हर डिब्बे में सीसीटीवी लगाए गए हैं। ट्रेन के कुछ डिब्बों में व्हीलचेयर रखने के लिए अलग से स्थान बनाया गया है.