कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान आगामी विधानसभा चुनावों पर बात की है। राहुल गांधी ने कहा कि हमारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में जीत तय है और शायद कांग्रेस तेलंगाना में भी जीत रही है जबकि राजस्थान में हम करीबी लड़ाई लड़ रहे हैं, जहां हमारी जीत होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कई बातें कहीं। कांग्रेस नेता ने कहा, “आप जाइए और किसी भी व्यापारी से पूछिए कि उनके साथ क्या होता है जब वह किसी विपक्षी पार्टी को समर्थन करते हैं, चेक देते हैं, हम वित्तीय संकट झेल रहे हैं, हम मीडिया का अटैक झेल रहे हैं, लेकिन हम अच्छा कर रहे हैं।”
राहुल गांधी ने कहा,”हम एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं, हम इंडियन स्टेट से लड़ रहे हैं, हम आइडिया ऑफ इंडिया को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, इसीलिए हमने हमारा नाम इंडिया रखा है।”
#WATCH | Delhi: On One Nation, One Election, Congress leader Rahul Gandhi says, “It’s one of the BJP’s distraction strategies… The main issues in India are concentration of wealth, huge inequality in wealth, massive unemployment, huge unfairness towards the lower caste, towards… pic.twitter.com/4YxoimO0i6
राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए नए-नए मुद्दे खड़े करती है। राहुल गांधी ने कहा, हमने कर्नाटक में एक बहुत महत्वपूर्ण सबक सीखा और सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपना नरेटिव नहीं बनाने देती और जीत जाती है और इसलिए हमने कर्नाटक में इस तरह से लड़ा कि भाजपा ऐसा नहीं कर सकी। आज आप जो देख रहे हैं बिधूड़ी और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे यह सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।”
एक राष्ट्र, एक चुनाव पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह भाजपा की ध्यान भटकाने वाली रणनीतियों में से एक है, भारत में मुख्य मुद्दे आर्थिक स्थिति और बेरोजगारी से जुड़े हैं, अब भाजपा उन पर चुनाव नहीं लड़ सकती है, तो इसीलिए बिधूड़ी जैसे बयान दिलवाए जाते हैं, एक राष्ट्र, एक चुनाव जैसे मुद्दे लाए जाते हैं, नाम बदलने की बहस लाई जाती है, यह सब ध्यान भटकाने वाले मुद्दे हैं तो हम इस सबको समझते हैं।”