कनाडा में हरदीप सिंह निज्जर की हुई हत्या वाले मामले ने भारत के साथ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के रिश्तों को तल्ख कर दिया है। एक तरफ जस्टिन ट्रूडो ने भारत सरकार के एजेंट्स पर ही उस हत्या का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरी तरफ मोदी सरकार ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा को सच्चाई का आईना दिखाया है। अब इस विवाद में पाकिस्तान की भी एंट्री हो गई है। वहां के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक ने निज्जर की हत्या को हिंदुत्व से जोड़ दिया है।
पीएम अनवर उल हक ने कहा कि ये जो हिंदुत्व की राजनीति होती है, इसके पीछे एक घिनौनी सच्चाई है। ये सच्चाई ही दुनिया को युद्ध की आग में झोंकने का काम कर रही है। कनाडा में जो निज्जर की हत्या हुई है, वो भी इसी हिंदुत्व की विस्तारवादी सोच का परिणाम है। पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस बात से चिंतित होना चाहिए। हिंदुत्व के समर्थकों ने अब सीमा पार भी अपना विस्तार कर लिया है।
अब ये कोई पहली बार नहीं है जब भारत के मामले में पाकिस्तान ने हस्तक्षेप किया हो। जहां भी भारत के साथ किसी दूसरे देश का विवाद रहता है, अपने पड़ोसी मुल्क पर निशाना साधने का पाकिस्तान एक मौका नहीं छोड़ता। वैसे इस समय भारत और कनाडा के बीच में रिश्ते हर बीतते दिन के साथ और तल्ख होते जा रहे हैं। हालात ज्यादा इसलिए बिगड़ गए हैं क्योंकि जस्टिन ट्रूडो अपने विवादित बयान पर अभी भी कायम हैं।
गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए ट्रूडो ने कहा था कि हमारे पास भरोसेमंद सूत्रों से खबर है कि कनाडा के नागरिक की हत्या में भारत सरकार के एजेंट का हाथ है। जिस देश में कानून का राज चलता हो, वहां पर ऐसे मामले गंभीर हो जाते हैं। हमारा एक स्वतंत्र न्याय तंंत्र है जो एक्शन लेगा, मैं तो भारत सरकार से अपील करता हूं कि साथ में आएं और सच्चाई को सामने आने दें।
अपने आरोपों को सही बताते हुए ट्रूडो ने इस बात पर भी जोर दिया कि वे तो बस ये बताने का प्रयास कर रहे हैं जब कोई दूसरा देश आपकी धरती पर किसी की हत्या कर देता है तो ये कितना गंभीर मामला बन जाता है।