WhatsApp for iPad:व्हाट्सऐप ने आखिरकार खासतौर पर iPad यूजर्स के लिए अपने ऐप का नेटिव वर्जन लॉन्च कर दिया है। फिलहाल यह ऐप TestFlight यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को Mac Catalyst का इस्तेमाल करके बनाया गया है और यूजर्स अपने व्हाट्सऐप अकाउंट (WhatsApp Account) को आईफोन से आईपैड पर लिंक कर सकते हैं। ठीक उसी तरह जैसे व्हाट्सऐप ऐंड्रॉयड पर companion mode इस्तेमाल किया जाता है।
WABetaInfo के मुताबिक, आईपैड पर व्हाट्सऐप के नेटिव ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यूजर के पास iPhone में व्हाट्सऐप का बीटा वर्जन होना चाहिए। आईफोन में व्हाट्सऐप बीटा ऐप इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप ओपन करें।
फिर ऐप की सेटिंग्स में जाकर आपको Linked Devices का ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Link a device पर टैप करें। इसके बाद आईपैड से QR Code स्कैन कर लें।
इसके बाद आपके आईपैड से भेजे जाने वाले और रिसीव होने वाले सभी मैसेज आपके फोन से सिंक हो जाएंगे। इसका मतलब है कि अगर आपका फोन आसपास नहीं है तो भी आप सभी नए नोटिफिकेशन और मैसेज मिस नहीं करेंगे। ध्यान रहे कि लिंक्ड डिवाइस पर भी यूजर्स के सारे मैसेज एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड हैं यानी कोई भी – यहां तक कि WhatsApp भी आपका कॉन्टेन्ट नहीं दख सकता है।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि आईपैड के लिए व्हाट्सऐप का नेटिव ऐप अभी बीटा वर्जन में है। इसलिए हो सकता है कि स्टेटस अपडेट व्यू और पोस्ट करते समय कोई बग दिखे। फिलहाल लाइव लोकेशन फीचर में भी बग आ सकता है। हालांकि, Meta के मालिकाना हक वाले WhatsApp ने कन्फर्म किया है कि आने वाले ऐप अपडेट में इन सभी दिक्कतों को दूर कर दिया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले व्हाट्सऐप ने Mac के लिए नए नेटिव ऐप को लॉन्च किया था। इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के साथ यूजर्स 8 मेंबर तक के साथ वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकते हैं।