Vivo T2 Pro 5G Launched: वीवो ने भारत में आखिरकार वादे के मुताबिक, अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Vivo T2 Pro 5G कंपनी का नया फोन है। हैंडसेट के टीजर पिछले कई दिन से लगातार जारी किए जा रहे हैं। वीवो टी2 प्रो 5जी स्मार्टफोन को कंपनी ने 256 जीबी तक स्टोरेज, 16MP फ्रंट कैमरा और 64MP रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। जानें वीवो के नए फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
वीवो टी2 प्रो 5जी को मून ब्लैक और डून गोल्ड कलर में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीसमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 24,999 रुपये है। फोन को ICICI और एक्सिस बैंक कार्ड के साथ लेने पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 1000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी है। स्मार्टफोन की बिक्री देश में 29 सितंबर 2023 से शुरू होगी। फोन को फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया ई-स्टोर से लिया जा सकेगा।
वीवो टी2 प्रो 5जी में OIS एंटी-शेक सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा है। फोन में रियर पर Aura Light मिलती है जिसके साथ कंपनी का दावा है कि रेगुलर फ्लैश की तुलना में 9 गुना बेहतर लाइट जेनरेट होती है। फोन से 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
वीवो के इस फोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Funtouch OS 13 के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। हैंडसेट का इंस्टेंट हाई टच सैंपलिंग रेट 1200 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1300 निट्स तक पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4600mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फ्लैशचार्ज सपोर्ट करती है।
वीवो टी2 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali-G610 MC4 GPU मिलता है।
हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन यूएसबी टाइप-सी ऑडियो के साथ आता है और डस्ट व स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP52) है। Vivo T2 Pro 5G का डाइमेंशन 164.10×74.80×7.36mm और वजन 175 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।