TECNO Phantom V Flip launched: टेक्नो ने आखिरकार अपना पहला फ्लिप स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। टेक्नो फैंटम वी फ्लिप को सिंगापुर में आयोजित हुए TECNO Flagship Product Launch 2023 इवेंट में पेश किया गया है। फोन के अलावा Tecno Megaboo T1 लैपटॉप को भी इस इवेंट में लॉन्च किया गया। टेक्नो का कहना है कि इंडस्ट्री में लॉन्च हुआ यह सबसे सस्ता फ्लिप फोन है। Tecno के इस फोन में डुअल डिस्प्ले, 8 जीबी रैम और 64MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टेक्नो के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ 49,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। अर्ली बर्ड सेल में इस स्मार्टफोन को 49,999 रुपये में लिया जा सकता है। टेक्नो का कहना है कि डिवाइस को 1 अक्टूबर 2023 को अर्ली बर्ड सेल में उपलब्ध कराय जाएगा। फोन को मिस्टिक डॉन और आइकॉनिक ब्लैक कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है। कंपनी ने अभी भारत में फोन के रेगुलर प्राइस का खुलासा नहीं किया है।
टेक्नो फैंटम वी फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। डिस्प्ले 10 हर्ट्ज़ से 120 हर्ट्ज़ के बीच एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। टेक्नो के इस पहले फोल्डेबल फोन में 1.32 इंच AMOLED कवर डिस्प्ले दी गई है।
TECNO Phantom V Flip में सर्कुल कवर AMOLED डिस्प्ले को बड़े से कैमरा मॉड्यूल के साथ इंटिग्रेट कर दिया गया है। कंपनी ने फोन में बैक पर प्रीमियम लेदर पैनल का इस्तेमाल किया है। टेक्नो का कहना है कि फोन में दी गई सेकेंडरी AMOLED कवर स्क्रीन Always-On Display फीचर सपोर्ट करती है और यूजर्स नोटिफिकेशन, वेदर अपडेट जैसी जानकारी इससे ले सकते हैं। टेक्नो के इस फ्लिप फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए हैंडसेट में Mali-G77 MP9 GPU मौजूद है।
टेक्नो का यह फोल्डेबल फोन 14 5G बैंड्स सपोर्ट करता है और बेंचमार्किंग वेबसाइट AnTuTu पर डिवाइस ने 7 लाख से ज्यादा स्कोर किया। टेक्नो के स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट भी है। फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
टेक्नो के इस हैंडसेट में रियर पर एलईडी फ्लैश के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। डिवाइस में 64MP RGBW प्राइमरी सेंसर मिलता है जो अपर्चर एफ/1.7 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 120-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस भी है। TECNO Phantom V Flip में डिस्प्ले पर दिए गए पंच-होल में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो अपर्चर एफ/2.5 के साथ आता है।
Tecno Phantom V Flip में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करती है। डिवाइस में Hi-Res सर्टिफाइड स्टीरियो स्पीकर्स, अल्ट्रा-थिन VC लिक्विड कूलिंग, NFC, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नो के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद Samsung Galaxy Z Flip 5, OPPO Find N2 Flip और Moto Razr 40 से टक्कर मिलेगी।