India Canada Row: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बढ़ते तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच भारत से चल रही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में सहयोग करने का आह्वान किया है। पश्चिमी देश वर्तमान में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संलिप्तता के बारे में “विश्वसनीय आरोपों” की जांच कर रहे हैं। हालांकि, ट्रूडो ने कथित तौर पर हत्या से भारत को जोड़ने वाले सबूतों के बारे में बताने से इनकार कर दिया। वहीं भारत ने कनाडाई पीएम द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार और मिथ्या बताया है।