Ramesh Bidhuri Parliament: लोकसभा में चंद्रयान-3 मिशन पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने गुरुवार को बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। बहस के दौरान टोकने पर बिधूड़ी ने दानिश अली को उग्रवादी और आतंकवादी तक कह दिया। जिसके बाद बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी को लोकसभा की कार्यवाही से हटा दिया गया। हालांकि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में खेद जताया। सिंह ने कहा कि उन्होंने टिप्पणियां नहीं सुनी हैं और सभापति से आग्रह किया कि यदि उन्होंने विपक्षी सदस्यों को आहत किया है तो उसे कार्यवाही से हटा दिया जाए।
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी संसद के विशेष सत्र के चौथे दिन यानी गुरुवार को लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर बोल रहे थे। उसी वक्त बसपा सांसद दानिश अली ने कोई टिप्पणी की। इस पर रमेश बिधूड़ी भड़क गए। कार्यवाही के दौरान रमेश बिधूड़ी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘ये उग्रवादी, ये उग्रवादी है, ये उग्रवादी है, ये आतंकवादी है।’
हालांकि, लोकसभा के रिकॉर्ड से रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान को हटा दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, रमेश बिधूडी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की है। उन्होंने रमेश बिधूड़ी के मामले को गंभीरता से लेते हुए नाराजगी जताई। साथ ही रमेश बिधूडी को चेतावनी भी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें।
रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि उन्होंने (रमेश बिधुड़ी) दानिश अली को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है। ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरूआत नारी शक्ति से हुई है, लेकिन इसकी शुरूआत को रमेश बधूड़ी से हुई है… यह रमेश बिधूड़ी नहीं, बल्कि भाजपा पार्टी की सोच है। हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए।
Mullah
Aatankwadi
Katwa
Ugrawadi
Filthy language used by a BJP parliamentarian for fellow MP from BSP @KDanishAli . No shame left. This is sickening.
Will speaker LS take note and take action?
pic.twitter.com/Bw8VNyA3JM
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एक्स पर लिखा, ‘मुसलमानों, ओबीसी को गाली देना भाजपा की संस्कृति का अभिन्न अंग है। ज्यादातर को इसमें गलत नहीं दिखता। उन्होंने पीएम मोदी को टैग करते हुए लिखा, इसने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं।’
आप सांसद संजय सिंह ने भी रमेश बिधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है। राजद सांसद मनोज झा ने कहा, ‘मैं बिधूड़ी जी को इसके लिए दोषी नहीं मानता हूं क्योंकि इस तरीके की जुबान को शह कौन दे रहा है। मैं दुखी जरूर हूं, लेकिन इस बात को लेकर के आश्चर्य नहीं हो रहा है। इस प्रकरण को ऐसे समझ सकते हैं कि एक सांसद अपने दूसरे सांसद को किस तरीके के शब्द का इस्तेमाल कर रहा है?’
नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा, ‘अगर उन्होंने केवल ‘आतंकवादी’ कहा है, तो हम इसे सुनने के आदी हैं… उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था। मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे क्या सोचते हैं।”