Vivo V29 Series India Launch: वीवो ने आखिरकार भारत में अपनी नई Vivo V29 Series की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी पिछले कुछ दिनों से लगातार टीजर जारी कर वी29 सीरीज को भारत में उपलब्ध कराने के संकेत दे रही थी। अब खबर है कि पॉप्युलर V Series के नए स्मार्टफोन को देश में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। आपको बताते हैं अपकमिंग Vivo V29 Series के दोनों नए स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से…
वीवो द्वारा जारी टीजर में V29 Series को ‘coming soon’ टैग के साथ दिखाया गया है। जबकि FoneArena ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि कंपनी ने ‘Stay Tuned till We Meet on October 4’ फ्रेज का भी इस्तेमाल किया है। इससे संकेत मिलते हैं कि भारत में इन नए स्मार्टफोन की एंट्री 4 अक्टूबर को होगी।
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर्स से Vivo V29 Series के मुख्य फीचर्स का भी पता चला है। डिवाइस को हिमालयन ब्लू, मजेस्टिक रेड और स्पेस ब्लैक कलर में लॉन्च किया जाएगा। गौर करने वाली बात है कि मजेस्टिक रेड एडिशन में कलर चेंजिंग ग्लास जबकि हिमालयन ब्लू वेरियंट में 3D Particle Technology दी गई है।
बता दें कि वी29 सीरीज में पूरा फोकस फोटोग्राफी पर है और इसमें रियर पर Aura Light LED भी है जो माहौल के हिसाब से पोर्ट्रेट मोड में बेस्ट इमेज डिलीवर करने के लिए लाइट को एडजस्ट करती है।
ॉवीवो वी29 5जी में दमदार स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच फुलएचडी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ हाई रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर के साथ आता है जो 6nm फैब्रिकेशन प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट में 12 जीबी रैम और 256 व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलने का दावा किया गया है।
फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए इस हैंडसेट में शानदार कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी कैप्चर करने के लिए 50MP ऑटोफोकस कैमरा मिलता है।
इसके अलावा वीवो वी29 सीरीज में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस में IP68 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट है।
वीवो ने पुष्टि कर दी है कि वीवो वी29 प्रो स्मार्टफोन में कटिंग-एज 2x प्रो पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है जो 12MP सोनी IMX663 सेंसर से लैस है। जिसके साथ हैंडसेट में बेहतरीन एज डिटेक्शन और शानदार बैकग्राउंड बोकेह मिलने का वादा किया गया है।