देश के टू-व्हीलर सेगमेंट में बेस्ट माइलेज स्कूटर्स की लंबी रेंज मौजूद है जो आकर्षक डिजाइन, हाइटेक फीचर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। इन स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं टीवीएस मोटर्स के टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter) के बारे में जो अपनी कंपनी का बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और इस स्कूटर को कीमत के साथ साथ डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप नया माइलेज स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो विकल्प के तौर पर जान सकते हैं TVS Jupiter बेस मॉडल की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे खरीदने का आसान फाइनेंस प्लान जिसके जरिए बहुत कम डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई पर ये स्कूटर आपका हो सकता है।
टीवीएस जुपिटर स्टैंडर्ड वेरिएंट की की शुरुआती कीमत 77,358 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने पर बढ़कर 89,737 रुपये हो जाती है।
आप इस स्कूटर को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं, तो इसके लिए आपके पास करीब 90 हजार रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है, तो नीचे बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए ये स्कूटर आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर मिल सकती है।
अगर आप इस स्कूटर के लिए 25 हजार रुपये का बजट रखते हैं, तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर की कैलकुलेशन के मुताबिक, बैंक इस स्कूटर के लिए 60,203 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिस पर 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
TVS Jupiter पर लोन अमाउंट अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 35 महीने (बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित अवधि) तक 1,934 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी। अगर आप इस ईएमआई को महीने के 30 दिनों में विभाजित करते हैं तो स्कूटर के लिए आने वाली प्रतिदिन की ईएमआई 64 रुपये प्रतिदिन बनेगी।
आसान डाउन पेमेंट और ईएमआई प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप इस स्कूटर को खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ जान लीजिए TVS Jupiter के इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।
टीवीएस जुपिटर में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 4 स्ट्रोक सीवीटीआई इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 7.88 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि जुपिटर की माइलेज 64 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।