OnePlus Open Launch: वनप्लस के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब बुधवार (20 सितंबर) को आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने ऐलान किया कि पहले वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने हैंडसेट के नाम की जानकारी नहीं दी है। लेकिन अभी तक कई लीक और रिपोर्ट्स में पता चला है कि वनप्लस ओपन (OnePlus Open) कंपनी का नया फोन होगा। एक लीक रिपोर्ट में हैंडसेट को 19 अक्टूबर 2023 को लॉन्च किए जाने की भी जानकारी मिली है। पहले OnePlus Foldable Smartphone (वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन) में 16 जीबी रैम, 256GB स्टोरेज और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की खबरें हैं।
अमेरिका में कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में आयोजित TechCrunch Disrupt 2023 इवेंट में वनप्लस ने पुष्टि की है कि पहले फोल्डेबल फोन को जल्द लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस का दावा है, ‘नई डिवाइस कॉम्पैक्ट फोल्डेबल फॉर्म फैक्टर में ऑल-राउंड फ्लैगशिप-लेवल एक्सपीरियंस देने के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन के कॉन्सेप्ट को बदलेगा’।
वनप्लस ने जानकारी दी कि डिवाइस के बारे में ज्यादा डिटेल जल्द ही ऑफिशियल वनप्लस वेबासइट, वनप्लस फोरम और सोशल मीडिया चैनल पर उपलब्ध कराई जाएगी। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने कई महीने पहले OnePlus Open नाम कन्फर्म किया था।
बात करें लॉन्च डेट की तो जाने-माने टिप्स्टर Max Jambor (@MaxJmb) ने X (Twitter) पर दावा किया कि वनप्लस ओपन फोन 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा। बता दें कि इससे पहले हैंडसेट को 19 अगस्त को लॉन्च करने की जानकारी सामने आई थी। लेकिन रिपोर्ट्स में कहा गया कि वनप्लस द्वारा फोल्डेबल फोन में BOED डिस्प्ले की जगह सैमसंग पैनल देने के चलते लॉन्च में देरी हुई है।
बात करें कीमत की तो हाल ही में टिप्स्टर योगेश बरार ने संकेत दिए थे कि वनप्लस के फोल्डेबल स्मार्टफोन को 1,20,000 रुपये से कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा। वनप्लस का फोल्डेबल फोन आने वाले Tecno Phantom V Fold, Oppo Find N3 और Samsung Galaxy Z Fold 5 को टक्कर देगा।
आने वाले वनप्लस फोल्डेबल डिवाइस को लेकर खबरें हैं कि यह Oppo Find N3 का रीब्रैंडेड वर्जन हो सकता है। हैंडसेट में एक बड़ा कैमरा मॉड्यूल मिलने की उम्मीद है। Hasselblad की पार्टनरशिप में फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
पहले आईं कई लीक में पता चला था कि वनप्लस के फोन में 7.8 इंच प्राइमरी फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले होगी जो 2K रेजॉलूशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। हंडसेट में 6.3 इंच सेकंडरी AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है। इस फोल्डेबल डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड Oxygen OS 13.1 स्किन मिल सकती है।
वनप्लस के इस फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलने की उम्मीद है। हैंडसेट को ब्लैक और ग्रीन कलर में लॉन्च किया जा सकता है। वनप्लस के इस फोल्डेबल हैंडसेट में 48MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 64MP टेलिफोटो लेंस मिलने की उम्मीद है। वनप्लस ओपन को 4800mAh बैटरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी।