कनाडा द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर मामले में भारत पर लगाए गए आरोपों के बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ गया है। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को भारत सरकार ने न सिर्फ बेतुका बताया है बल्कि उनके नेतृत्व में बढ़ रही खालिस्तानी गतिविधियों को देखते हुए कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं। आइए आपको बताते हैं भारत सरकार ने अब तक कनाडा के खिलाफ क्या बड़े कदम उठाए हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार शाम कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों को ”राजनीति से प्रेरित” करार दिया। विदेश मंत्रालय ने कहा कि कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर मामले पर भारत के साथ कोई विशिष्ट जानकारी साझा नहीं की है। जून में निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद जारी हैं। खालिस्तानी आतंकी की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद विवाद शुरू हो गया है।