iPhone 15 vs iPhone 15 Pro: ऐप्पल ने अपनी आईफोन 15 सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। नई सीरीज में कंपनी ने iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max लॉन्च किए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि लेटेस्ट लॉन्च हुए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो में क्या फर्क है? आज हम आपको बता रहे हैं भारत में किफायती और महंगे दाम में उपलब्ध इन दोनों आईफोन में मौजूद फर्क के बारे में…
बता दें कि आईफोन 15 को ग्लास बैक पैनल के साथ ऐल्युमिनियम बॉडी से बनाया गया है। जबकि आईफोन 15 प्रो टाइटेनियम से बने फ्रेम के साथ आता है जिस पर टेक्स्चरयुक्त मैट ग्लास है। आईफोन 15 को पिंक, सॉफ्ट यलो, लाइट ग्रीन, पेल ब्लू और क्लासिक ब्लैक कलर में लिया जा सकता है। वहीं आईफोन 15 प्रो को ब्लैक, डार्क ब्लू और सॉफिस्टिकेटेड नेचुरल टाइटेनियम कलर में लिया जा सकता है।
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दी गई है जो (2,556×1196 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। हालांकि, आईफोन 15 प्रो में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलता है जबकि स्टैंडर्ड वेरियंट में 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ही दिया गया है। वहीं इस बार ऐप्पल ने स्टैंडर्ड और प्रो दोनों वेरियंट में Dynamic Island दिया है। आईफोन 15 में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर भी नहीं है।
आईफोन 15 में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं जबकि आईफोन 15 प्रो में तीन कैमरे मिलते हैं। दोनों आईफोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस दिए गए हैं। वहीं iPhone 15 Pro में 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस भी मिलता है। दोनों डिवाइस में Night Mode उपलब्ध है लेकिन सिर्फ आईफोन 15 प्रो वेरियंट में पोर्ट्रेट शॉट के लिए नाइट मोड ऑफर किया जाता है।
आईफोन 15 को ए16 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 15 प्रो में A17 Pro चिपसेट मिलता है। दोनों चिपसेट 6-Core CPUs स्पीड के साथ आते हैं। इन दोनों आईफोन को 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लिया जा सकता है। हालांकि, फ्लैगशिप आईफोन 15 प्रो को 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी खरीदा जा सकता है।
इसके अलावा इन दोनों आईफोन में एक और बड़ा फर्क यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग का है। iPhone 15 Pro में फास्ट 10Gbps USB 3 स्पीड सपोर्ट करता है। यूजर्स को ऐप्पल आईफोन 15 प्रो के लिए अपनी यूएसबी टाइप-सी 3 केबल का इस्तेमाल करना होगा क्योंकि कंपनी ने दोनों फोन के साथ यूएसबी 2 केबल ही दी है। वहीं स्टैंडर्ड iPhone 15 480Mbps पर यूएसबी 2 स्पीड सपोर्ट करता है।
आईफोन 15 के 128 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू होती है। हालांकि, आईफोन 15 प्रो के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।