Honor X40 GT Racing Edition launched: ऑनर ने चीन में अपनी X40 Series का नया स्मार्टफोन ऑनर एक्स40 जीटी रेसिंग एडिशन लॉन्च कर दिया है। Honor X40 GT Racing Edition में रैम, स्टोरेज और कलर ऑप्शन को छोड़कर सारे फीचर्स स्टैंडर्ड Honor X40 GT वाले ही हैं। Honor के इस लेटेस्ट में 512 जीबी तक स्टोरेज, 19GB तक रैम और 6.81 इंच डिस्प्ले जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें फोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
ऑनर एक्स40 जीटी रेसिंग एडिशन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799 युआन (करीब 20,700 रुपये) जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 रुपये (करीब 23,000 रुपये) है। स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस हैंडसेट को फैंटेसी ब्लैक, रेसिंग ब्लैक और रेसिंग सिल्वर कलर ऑप्शन में लिया जा सकता है।
ऑनर एक्स40 जीटी रेसिंग एडिशन में 6.81 इंच फुलएचडी+ (2388 x 1080 पिक्सल) TFT LCD पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर और ग्राफिकस के लिए एड्रेनो 660 GPU मिलता है। ऑनर का यह लेटेस्ट फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड Magic UI 7.0 पर चलता है।
ऑनर के इस नए हैंडसेट में 12 जीबी रैम मिलती है। स्मार्टफोन में स्टोरेज के लिए 256 व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। Honor X40 GT Racing Edition में रैम को 7 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है यानी यूजर्स को फोन में 19GB तक रैम ऑप्शन मिलता है। यह स्मार्टफोन हीट डिसिपेशन और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 13-लेयर 3D कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।
ऑनर के इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। इस मॉड्यूल में तीन कैमरे और एलईडी फ्लैश हैं। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 2 मेगापिक्सल के तीन लेंस मौजूद हैं। कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। स्मार्टफोन में फ्रंट पर अपर्चर एफ/2.45 के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
ऑनर एक्स40 जीटी में 4800mAh की बैटरी दी गई है जो 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन 15 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। इसके अलावा इस फोन में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर मिलते हैं। यह फोन फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है।