Airtel Xstream Fiber Plans: एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान यानी एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान की शुरुआत 499 रुपये से होती है। 499 रुपये वाले बेसिक प्लान में ग्राहकों को 40mbps की स्पीड से इंटरनेट ऑफर किया जाता है। यह ब्रॉडबैंड प्लान कई बेनिफिट के साथ आता है और अनलिमिटेड डेटा (3500GB FUP लिमिट) ऑफर करता है। एयटेल फाइबर प्लान में एक महीने के एचडी पैक के साथ Airtel Xstream DTH Box भी ऑफर किया जाता है। इसके अलावा ग्राहक Wynk और Shaw Academy का भी फ्री एक्सेस पा सकते हैं। हम आपको आज बता रहे हैं Airtel Xstream Fiber Plan के बारे में विस्तार से। देखिए सभी एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर प्लान की लिस्ट..
आपको बता दें कि एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड अभी 5 प्लान ऑफर करता है। ये सभी प्लान मंथली वैलिडिटी के साथ आते हैं और इन पर 18 प्रतिशत GST अलग से देना होता है। आपको बता दें कि Airtel की ब्रॉडबैंड सर्विस में क्वाटर्ली और ऐनुअल प्लान ऑफर नहीं किए जाते हैं।
एयरटेल ब्रॉडबैंड के नए कनेक्शन के लिए कैसे करें अप्लाई?(How to apply for Airtel broadband new connection)
सबसे पहले Airtel Thanks ऐप या वेबसाइट पर जाएं और Airtel Xstream Fiber ऑप्शन सर्च करें
इसके बाद अपनी जरूरत के हिसाब से Airtel broadband plan को सब्सक्राइब करें। आप चाहें तो Airtel Xstream DTH को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इसके बाद इंस्टॉलेशन डिटेल्स फॉर्म फिल करें। अगर आपके एरिया में कनेक्शन उपलब्ध है तो एयरटेल की टीम आपने कॉन्टैक्ट करेगी।
इंस्टॉलेशन चार्ज (installation charges)
बात करें इंस्टॉलेशन चार्ज की तो ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए यूजर को 1000 रुपये चुकाने होंगे। Airtel Xstream 4K Android Box के लिए यूजर्स को 1,500 रुपये का रिफंडेबल सिक्यॉरिटी डिपॉजिट भी देना होगा। इसका मतलब है कि कनेक्शन सरेंडर करने पर यह अमाउंट आपको वापस दे दिया जाएगा।
Airtel Xstream Fiber उपलब्धता (Airtel Xstream Fiber availability)
एयरटेल एक्स्ट्रीम फाइबर लगभग सभी बड़े शहरों में उपलब्ध है। इनमें दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, पुणे, आगरा, अजमेर, मुंबई और बहादुरगढ़ शामिल हैं। आप अपने एरिया में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की उपलब्धता जांचने के लिए एयरटेल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।