ऑफ रोड एसयूवी सेगमेंट कार सेक्टर में काफी ज्यादा पॉपुलर है जिसे एडवेंचर और चुनौतियों से भी लंबी यात्राओं के शौकीन युवाओं के बीच खासा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में चुनिंदा एसयूवी ही मौजूद हैं जिसमें आज हम बात कर रहे रहे हैं महिंद्रा थार के बारे में जिसे ऑफ रोड सेगमेंट को भारत में पॉपुलर करने का क्रेडिट जाता है। इस एसयूवी ने दमदार डिजाइन और पावरफुल इंजन के चलते पिछले कई साल से इस सेगमेंट लीडर की पोजीशन हासिल की हुई है।
Mahindra Thar की शुरुआती कीमत 10.98 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है जो इसके टॉप मॉडल में जाने पर 16.94 लाख रुपये हो जाती है। इस एसयूवी की कीमत ही वो वजह है जिसके चलते इसे पसंद करने वाले कई लोग इसे खरीद नहीं पाते हैं। अगर आप भी बजट कम होने के चलते इसे खरीद नहीं सके हैं, तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले उन ऑफर्स की डिटेल जिसमें आप इसे आधी से भी कम कीमत पर खरीद सकेंगे।
सेकंड हैंड महिंद्रा थार पर मिलने वाले ऑफर्स की इन डील्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जो सेकंड हैंड गाड़ियों को खरीदने, बेचने और उनकी लिस्टिंग करने का काम करती हैं। जिसमें आप जानेंगे आज की बेस्ट डील्स की कंप्लीट डिटेल।
सेकंड हैंड महिंद्रा थार पर मिलने वाली पहली सस्ती डील OLX वेबसाइट पर दी गई है। यहां थार का 2015 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा का है। इस एसयूवी के लिए सेलर की तरफ से कीमत 4 लाख रुपये रखी गई है और इसे खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
यूज्ड महिंद्रा थार पर मिलने वाले ऑफर्स में दूसरी डील DROOM वेबसाइट पर मौजूद है। यहां हरियाणा रजिस्ट्रेशन वाली थार का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत 6.10 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी को खरीदने के लिए ग्राहक के लिए आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
महिंद्रा थार सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाली आज की तीसरी और आखिरी डील CARTRADE वेबसाइट पर अपलोड की गई है। यहां दिल्ली नंबर वाली थार का 2017 मॉडल बिक्री के लिए रखा गया है जिसकी कीमत 7 लाख रुपये रखी गई है। इस एसयूवी को खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
जनसत्ता एक्सपर्ट एडवाइज
Mahindra Thar के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी कार की डील ऑनलाइन करने से पहले उसकी असली कंडीशन जरूर चेक कर लें ताकि डील होने के बाद आपको नुकसान न उठाना पड़े।