फेस्टिव सीजन को देखते हुए कार सेक्टर की तमाम कंपनियों द्वारा अपनी मौजूदा लाइनअप पर आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स को जारी किया जाने लगा है जिसमें देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी द्वारा डिस्काउंट जारी किए जाने के बाद इस लिस्ट में हुंडई मोटर्स का नाम जुड़ गया है जो अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है और इस डिस्काउंट के तहत ग्राहकों को 2.0 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।
हुंडई मोटर्स का डिस्काउंट जिन कारों पर दिया जा रहा है उसमें ग्रैंड i10 Nios, Aura, i20, Verna, Alcazar और Kona EV सहित मॉडलों के चुनिंदा वेरिएंट पर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी द्वारा क्रेटा, वेन्यू या हाल ही में लॉन्च हुए एक्सटर जैसे ज्यादा बिकने वाले मॉडलों पर कोई बेनिफिट नहीं दिया जा रहा है।
हुंडई मोटर्स की इन कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर में नकद छूट के अलावा कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और अन्य लाभ को शामिल किया गया है। अगर इनमें से किसी कार को खरीदने का प्लान कर रहे थे, लगे हाथ जान लीजिए किस कार को खरीदने पर कितना फायदा हो सकता है।
Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई आई10 नियोस के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है। i10 के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर 30,000 रुपये की नकद छूट मिलती है, जिससे कुल 43,000 रुपये का लाभ होता है। ऑटोमैटिक वेरिएंट में कोई नकद छूट नहीं दी जा रही है। इस हैचबैक की कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच है।
Hyundai Aura
अपने हैचबैक सिबलिंग की तरह, हुंडई ऑरा के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट और 3,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इसके अलावा, सबकॉम्पैक्ट सेडान के पेट्रोल वेरिएंट पर 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जबकि ऑरा के सीएनजी वेरिएंट 20,000 रुपये तक की नकद छूट के साथ उपलब्ध हैं। इसमें सीएनजी वेरिएंट के लिए 33,000 रुपये और पेट्रोल वेरिएंट के लिए 23,000 रुपये तक का कुल लाभ शामिल है। ऑरा की कीमत वर्तमान में 6.33 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) के बीच है।
Hyundai i20, i20 N Line
कोरियाई कार ब्रांड रेगुलर i20 के सभी वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रहा है। कंपनी डीसीटी वेरिएंट, स्पोर्टज़ एमटी और अन्य वेरिएंट पर क्रमशः 30,000 रुपये, 25,000 रुपये और 10,000 रुपये की नकद छूट दे रही है। स्पोर्टियर एन लाइन वेरिएंट के लिए, हुंडई 50,000 रुपये का ओवरऑल बेनिफिट पैकेज दे रही है। Hyundai i20 की कीमतें 6.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं और 11.01 लाख रुपये (दोनों एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।
Verna, Alcazar, Kona Electric
Hyundai Verna और Alcazar के लिए क्रमशः 25,000 रुपये और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। दूसरी तरफ, कोना इलेक्ट्रिक पर 2.00 लाख रुपये की भारी नकद छूट दी जा रही है। जहां Verna की कीमत 10.96 रुपये से 17.38 लाख रुपये है, वहीं Alcazar की कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है। दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 23.84 लाख रुपये से 24.03 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।