Google Bard New Features: गूगल का AI टूल Bard अब पहले से ज्यादा पावरफुल हो गया है। बार्ड के मेकर्स ने चैटबॉट को नई क्षमताओं से लैस किया है और अब यह यूजर्स के Gmail, Docs और Drive को स्कैन करने के साथ ही आपके सवालों का जवाब भी खोजेगा। Google Bard के नए फीचर को Bard Extensions नाम दिया गया है। इस नए फीचर के साथ बार्ड अब यूजर के सवालों का ज्यादा बेहतर और सटीक जवाब देता है।
गूगल बार्ड को मार्च 2023 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अभी तक इस AI Tool में कई बड़े अपग्रेड किए गए हैं। languages से लेकर multi-modality तक गूगल की कोशिश है कि बार्ड अपने प्रतिद्वन्दियों से किसी तरह पीछे ना रह पाए। अब गूगल ने अपने दूसरे ऐप्स के साथ भी Bard को स्ट्रीमलाइन कर दिया है ताकि यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस मिल सके।
गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया, ‘आज हम बार्ड के अब तक के सबसे पावरफुल मॉडल को रोल आउट कर रहे हैं। अब गूगल ऐप्स और सर्विसेज के साथ इंटिग्रेट होकर गूगल बार्ड ज्यादा बेहतर रिस्पॉन्स देने में मदद करता है। हमने ‘Google it’ फीचर को भी बेहतर किया है ताकि बार्ड के जवाबों को डबल-चेक किया जा सके।’
गूगल ने पोस्ट में आगे बताया, ‘उदाहरण के लिए अगर आप Grand Canyon की ट्रिप प्लान कर रहे हैं जिसके लिए आपको अलग-अलग कई टैब खोलकर जानकारी लेनी होती है, अब आप बार्ड से Gmail से सबके हिसाब से डेट लेने के लिए पूछ सकते हैं, इसके अलावा रियल-टाइम फ्लाइट और होटल इन्फोर्मेशन के अलावा एयरपोर्ट के लिए Google Maps डायरेक्शन और उस जगह पर होने वाली एक्टिविटीज की जानकारी के लिए YouTube वीडियो देखने जैसे काम सिर्फ एक कन्वर्सेशन पर कर सकते हैं।’
बार्ड इकट्ठी की गई इस जानकारी का इस्तेमाल नए कॉन्टेन्ट को जेनरेट करने जैसे ईमेल लिखने, ब्लॉग पोस्ट और कोड के लिए भी कर सकता है। बार्ड में अब जवाबों को डबल-चेक करने के लिए एक नया ‘Google it’ बटन भी दिया गया है।
इसके अलावा बार्ड के एक और नए फीचर को लॉन्च किया गया है जिसके साथ आसान कोलेबोरेशन और इंटरेक्शन हो सकता है। अगर कोई पब्लिक लिंक का इस्तेमाल करके बार्ड चैट को शेयर करता है तो आप पहले से चल रहे उस डिस्कशन में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और बातचीत को आगे बढ़ा सकते हैं।
इसके अलावा बार्ड में अब English लैग्वेज के लिए Lens के साथ इमेज अपलोड करने का ऑप्शन भी आ गया है। यूजर्स रिस्पॉन्स में इमेज Search कर सकते हैं और 40 से ज्यादा भाषाओं में बार्ड के रिस्पॉन्स को मोडिफाई किया जा सकता है।