Honor V Purse launched: ऑनर ने कुछ हफ्तों पहले बर्लिन में आयोजित हुए IFA इवेंट में Honor V Purse फोल्डेबल स्मार्टफोन प्रदर्शित किया था। अब चीन में ऑनर ने ऑफिशियली तौर पर नए Honor V Purse फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। Honir V Purse, जैसा कि नाम से जाहिर है एक स्मार्टफोन के अलावा एक फैशनल एक्सेसरी के तौर पर भी काम करता है और इसे पर्स जैसा लुक देने की कोशिश की गई है। खास बात है कि इस डिवाइस को चेन, स्ट्रैप और टसल्स के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे यह देखने में पर्स जैसा लगता है।
ऑनर वी पर्स में 16 जीबी रैम व 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा मिता है। इस फोल्डेबल फोन में 7.1 इंच और 6.45 इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं। आपको बताते हैं लेटेस्ट ऑनर फोन की कीमत व फीचर्स के बारे में सबकुछ…
ऑनर वी पर्स के 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 5,999 RMB (करीब 69,800 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 6,599 RMB (करीब 75,400 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। ऑनर वी पर्स के लिए चीन में प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फिलहाल डिवाइस को ग्लोबल माकेट में लॉन्च किए जाने से जुड़ी कोई जानकारी नहीं है।
ऑनर वी में 6.45 इंच कवर OLED डिस्प्ले दी गई है जो (2348 × 1088 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करता है। हैंडसेट में 7.71 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो (2348 × 2016 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
ऑनर के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर दिया गया है जो TSMC के 6nm प्रोसेस पर बेस्ड है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU दिया गया है। Honor V Purse में 16GB रैम के साथ 256 व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को NM कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Honor V Purse में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MagicOS 7.2 दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 35W फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में USB 2.0 टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है। ऑनर के इस फोन में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में Honor Histen 7.1 ऑडियो के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। हैंडसेट का डाइमेंशन फोल्ड रहने पर 156.5 × 74.7 × 8.6mm और अनफोल्ड रहने पर 156.5 × 135.6 × 4.3mm रहता है। फोन का वज़न 215 ग्राम है।
कनेक्टिविटी के लिए ऑनर वी पर्स में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फाई 6 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS, ग्लोनास जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को ग्लेशियर ब्लू, कैमेलिया गोल्ड और एलीगेंट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।