Vivo Y100, Y100A Price Drop:वीवो ने एक बार भारत में अपने दो स्मार्टफोन के दाम कम कर दिए हैं। Vivo Y100 और Vivo Y100A स्मार्टफोन की कीमत मई 2023 में 1000 रुपये कम की गई थी। अब एक बार फिर इन डिवाइस में हैंडसेट की कीमत में 2000 रुपये की कटौती की गई है। वीवो वाई 100 और वाई100ए में 6.38 इंच AMOLED 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 64 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप और डाइमेंसिटी 900 प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। आपको बताते हैं इन दोनों वीवो स्मार्टफोन (Vivo Smartphone) की नई कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
वीवो वाई100 को भारत में 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। वीवो द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट अब 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 23,999 रुपये में लिया जा सकता है।
कंपनी ICICI Bank, IDFC First Bank, SBI Bank, फेडरल बैंक, यस बैंक, इंडसइंड और BOB बैंक क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 2000 रुपये की छूट भी दे रही है।
वीवो वाई100 और वीवो वाई100ए स्मार्टफोन में 6.38 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। वीवो के ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर चलते हैं। इन दोनों डिवाइस में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
Vivo Y100 में डाइमेंसिटी 900 चिपसेट जबकि Vivo Y100A में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है।
वीवो के इन दोनों फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इन हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर मिलते हैं। इन दोनों डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इन दोनों फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इन दोनों हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए वीवो वाई100 और वाई100ए में डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 892.11एसी, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है।
Enter the world of style! Now get the stylish #vivoY100 and #vivoY100A at exciting new prices. Hurry up and get yours now!
Buy now: https://t.co/RiBx3GxnuG#ItsMyStyle #vivo #5G #ColorMyStyle pic.twitter.com/q5XPgX9Rgb