Jio AirFiber plans: आखिरकार रिलायंस ने अपनी नई सर्विस जियो एयरफाइबर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने अगस्त 2023 में आयोजित हुई Reliance AGM 2023 में नई इंटरनेट सर्विस का ऐलान किया था। रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने देश में 19 सितंबर Ganesh Chaturthi (गणेश चतुर्थी) के दिन एयफाइबर डिवाइस को देश में ऑफिशियल तौर पर लॉन्च का ऐलान किया था। अब जियो की वेबसाइट पर देशभर में जियो की इस नई डिवाइस के लिए प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। जियो एयर फाइबर एक इंटीग्रेटिड एंड-टू-एंड सॉल्युशन है जोकि होम एंटरटेनमेंट, स्मार्ट होम सर्विस और हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड जैसी सर्विस देगा।
जियोफाइबर को देश के 8 शहरों में उपलब्ध कराया गया है। इनमें अहमदाबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई और पुणे शामिल हैं।
स्टेप 1: जियो के जरिए
-व्हाट्सऐप पर 60008-60008 नंबर मिस्ड कॉल देकर बुकिंग स्टार्ट करें
-जियो की वेबसाइट पर विजिट करें
-या फिर पास मौजूद जियो स्टोर पर जाकर एयरफाइबर डिवाइस को बुक किया जा सकता है।
स्टेप 2: अपना जियो एयरफाइबर कनेक्शन बुक करें
-आसान स्टेप्स के साथ अपने जियो एयरफाइबर के लिए रजिस्टर करें
स्टेप 3: कन्फर्मेशन
– रजिस्ट्रेशन के बाद जियो की टीम आपसे कॉन्टैक्ट करेगी और आपके एरिया में सर्विस उपलब्ध होने पर, प्रायोरिटी पर आपके घर विजिट करेगी।
AirFiber और AirFiber Max देश में लॉन्च किए गए हैं। रेगुलर प्लान के तहत कंपनी 100Mbps की स्पीड से डेटा ऑफर करती है जबकि Max Plans में 1Gbps तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। जियो एयरफाइबर के सभी प्लान में 550 से ज्यादा टीवी चैनल फ्री मिल रहे हैं। जियो के मुताबिक, जियो एयरफाइबर मैक्स सर्विस अभी चुनिंदा शहरों में ही मिलेगी। जानें लेटेस्ट Jio AirFiber Plans के बारे में विस्तार से…
599 रुपये वाला Jio AirFiber Plan
जियो एयरफाइबर के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 599 रुपये है और GST चार्ज अलग से देना होगा। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस एयरफाइबर प्लान में Disney+Hotstar, SonyLIV समेत 12 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। ग्राहक 6 या 12 महीने के लिए यह प्लान ले सकते हैं।
899 रुपये वाला Jio AirFiber Plan
जियो एयरफाइबर प्लान की कीमत 899 रुपये है। GST चार्ज अलग से देना होगा। इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इस पैक की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में Disney+Hotstar, SonyLIV, Zee5 समेत 11 और OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। नए ग्राहक 6 और 12 महीने के लिए इस प्लान को ले सकते हैं।
1199 रुपये वाला Jio AirFiber Plan
जियो एयरफाइबर के 1199 रुपये वाले प्लान में 100Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। GST चार्ज अलग से ग्राहकों को देना होगा। एक बिल साइकल की वैलिडिटी वाले इस एयरफाइबर प्लान में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar के अलावा 13 दूसरे OTT Apps का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। ग्राहक 6 या 12 महीने के लिए इस प्लान को ले सकते हैं।
1499 रुपये वाला Jio AirFiber Plan
1499 रुपये वाले इस प्लान में GST अलग से देना होगा। इस प्लान में 300Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान एक बिल साइकल ऑफर करता है। इस पैक में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+Hotstar के अलावा 13 और OTT Apps का एक्सेस मिलता है। ग्राहक 6 और और 12 महीने के लिए प्लान को ले सकते हैं।
2499 रुपये वाला Jio AirFiber Plan
2499 रुपये के अलावा जीएसटी चार्ज के साथ इस एयरफाइबर प्लान में 500Mbps अनलिमिटेड डेटा इस्तेमाल किया जा सकता है। प्लान की वैलिडिटी एक बिल साइकल है। इस प्लान में नेटफ्लिक्स, ऐमजॉन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और 13 दूसरे OTT ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस प्लान को भी 6/12 महीने के लिए लिया जा सकता है।
3999 रुपये वाला Jio AirFiber Plan
3999 रुपये वाले जियो एयरफाइबर प्लान में GST चार्ज अलग से देना होगा। इस प्लान में 1 Gbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा मिलता है। प्लान की वैलिडिटी 1 बिल साइकल है। ग्राहकों को इस प्लान में Netflix, Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar समेत 13 OTT Apps का फ्री एक्सेस मिलता है। इस प्लान को 6/12 महीनों के लिए लिया जा सकता है।
जियो एयरफाइबर एक फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (Fixed Wireless Access) डिवाइस है जो 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हॉटस्पॉट इंटरनेट सर्विस ऑफर करती है। जियो एयरफाइबर प्लग ऐंड प्ले डिवाइस है और इसे किसी भी रेगुलर राउटर के तौर पर यूज किया जा सकता है। लेकिन ट्रेडिशनल राउटर की तरह इस डिवाइस को किसी ऑप्टिकल केबल कनेक्शन की जरूरत नहीं होती है। कनेक्ट होने के बाद डिवाइस को जियो ऐप से सेटअप किया जा सकता है और यूजर्स हॉटस्पॉट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। जियो का कहना है कि Jio AirFiber 100 स्क्वायर फीट तक एरिया को कवर करता है। इस डिवाइस में वाई-फाई 6 स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी के लिए दिया गया है और इसमें मल्टीपल LAN पोर्ट्स हैं।
जियो के इस एयरफाइबर को पहले से बाजार में मौजूद Airtel Xstream AirFiber से टक्कर मिलेगी। जिसे 7,733 रुपये में 6 महीने के प्लान के साथ लिया जा सकता है। बता दें कि जियो के पास पहले से देशभर में जियोफाइबर (Jio Fiber) सर्विस उपलब्ध है। जियो का ऑप्टिकल फाइबर इंफ्रास्ट्रक्चर पूरे भारत में 15 लाख किमी से अधिक में फैला हुआ है। कंपनी अपनी जियो फाइबर सर्विस से अब तक 1 करोड़ से अधिक परिसरों को जोड़ चुकी हैं। पर अभी भी करोड़ों परिसर व घर ऐसे हैं, जहां वायर यानी फाइबर कनेक्टिविटी देना काफी मुश्किलों भरा है। जियो एयर फाइबर इस लास्ट माइल कनेक्टिविटी की मुश्किल को आसान बनाएगा। जियो एयर फाइबर के जरिए कंपनी 20 करोड़ घरों और परिसरों तक पहुंचने की उम्मीद कर रही है।
जियो एयर फाइबर के लॉन्च पर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा, ‘हमारी फाइबर-टू-द-होम सर्विस, जियो फाइबर 1 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही है, हर महीने सैकड़ों हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं। लेकिन अभी भी लाखों घरों और छोटे व्यवसायों को जोड़ा जाना बाकी है। जियो एयर फाइबर के साथ, हम अपने देश के हर घर को समान गुणवत्ता वाली सेवा के साथ तेजी से कवर करने जा रहे हैं। जियो एयर फाइबर शिक्षा, स्वास्थ्य, निगरानी और स्मार्ट होम में अपने सॉल्युशन्स के माध्यम से लाखों घरों को विश्व स्तरीय डिजिटल मनोरंजन, स्मार्ट होम सेवाओं और ब्रॉडबैंड की सेवाएं देगा।’