Reliance Jio AirFiber Launch Today: जियो ने पिछले महीने (अगस्त 2023) को Reliance AGM में जियो एयरफाइबर का ऐलान किया था। कंपनी ने गणेश चतुर्थी के दिन Jio AirFiber को आधिकारिक तौर पर लॉन्च करने की जानकारी दी थी। अब आज गणेश चतुर्थी (19 सितंबर 2023) के दिन इस डिवाइस की कीमत व उपलब्धता की जानकारी दी जाएगी।
उम्मीद है कि ब्रॉडबैंड मार्केट में Jio की इस नई डिवाइस के साथ तहलका मच जाएगा। Reliance Jio ने वादा किया था कि लोकेशन के हिसाब से यह डिवाइस 1Gbps तक स्पीड ऑफर करेगी। गौर करने वाली बात है कि देश में अधिकतर बेसिक ब्रॉडबैंड प्लान में मिलने वाली स्पीड से यह ज्यादा है।
जियो एयरफाइबर एक नई वायरलेस इंटरनेट सर्विस है जो जियो की 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर हाई-स्पीड इंटरनेट ऑफर करती है। रिलायंस का दावा है कि इस नए प्रोडक्ट से यूजर्स 1Gbps जितनी फास्ट इंटरनेट स्पीड पा सकते हैं। यानी यह ट्रेडिशनल फाइबर-ऑप्टिक कनेक्शन जितनी तेज इंटरनेट स्पीड ऑफर कर सकती है।
जियो एयरफाइबर को सेटअप करना बेहद आसान है। यूजर्स को सिर्फ इसे प्लग इन करके टर्न ऑन करना होगा। और इसके बाद यह घर या ऑफिस कोई भी जगह एक पर्सनल वाई-फाई हॉटस्पॉट की तरह काम करने लगेगा। सबसे खास बात है कि जियोफाइबर से अलग एयरफाइबर को सेटअप करने के लिए किसी वायरिंग और राउटर की जरूरत नहीं पड़ती है।
जियो एयरफाइबर सर्विस की कीमत 6000 रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। हो सकता है कि रिलायंस इस सर्विस को जियो फाइबर से अधिक दाम पर उपलब्ध कराए, क्योंकि इस सर्विस में कंपनी पोर्टेबल डिवाइस यूनिट भी ऑफर कर रही है।
बात करें जियो एयरफाइबर के प्रतिद्वन्दी Airtel Xstream AirFiber की तो इसके लिए यूजर्स को कुल 7,733 रुपये चुकाने होते हैं। एयरटेल एक्स्ट्रीम एयरफाइबर के 6 महीने वाले प्लान के लिए 4,435 रुपये के साथ 2,500 रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट करनी होती है। यानी 7,733 रुपये देकर यूजर्स 100Mbps स्पीड पा सकते हैं।