HP ने भारत में दो नए गेमिंग लैपटॉप- Omen 16 और Victus 16 लॉन्च कर दिए हैं। एचपी ओमेन 16 और विक्टस 16 में AMD प्रोसेसर और Nvidia ग्राफिक्स दिए गए हैं। इन दोनों डिवाइस में कंपनी का Omen Tempest Cooling मेकनिज्म है जो डिवाइस के टेम्परेचर को डाउन करते हैं ताकि यूजर्स घंटों तक बिना परफॉर्मेंस ड्रॉप के अपने फेवरेट गेम्स का मजा ले सकें। Omen 16 और Victus 16 में अपग्रेडेड Omen Gaming Hub फीचर्स जैसे परफॉर्मेंस मोड और नेटवर्क बूस्टर मिलते हैं।
नए ओमेन 16 लैपटॉप में AMD का Ryzen 9-7940HS प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में Nvidia GeForce RTX 4070 GPU है। रैम 8GB है। इस लैपटॉप में 16.1 इंच की स्क्रीन है जो QHD रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का अधिकतम रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है।
एचपी ओमेन 16 लैपटॉप 32 जीबी DDR5 RAM के साथ आता है। इस डिवाइस में 1TB तक SSD स्टोरेज सपोर्ट मिलता है। यह लैपटॉप 4-Zone RGB बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। मशीन में Bang & Olufsen के दो स्पीकर के अलावा 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिए गए हैं। एचपी का कहना है कि Omen 16 लैपटॉप में 83Wh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप Windows 11 के साथ आता है। इस लैपटॉप की कीमत 1,14,999 रुपये से शुरू होती है।
Victus 16 दोनों लैपटॉप में सस्ता है और कीमत के लिहाज से बेहतर स्पेसिफिकेशन्स ऑफर्स करता है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 7 7840H प्रोसेसर दिया गया है। लैपटॉप में Nvidia का GeForce RTX 3050 GPU मौजूद है। Omen 16 की तरह ही यह लैपटॉप 32GB तक DDR5 RAM ऑफर करता है।
एचपी विक्टस 16 में 16.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में 73Wh क्षमता वाली छोटी बैटरी दी गई है। यह पहला विक्टस लैपटॉप है जो RGB बैकलाइट कीबोर्ड के साथ आता है और इसमें बेहतर कूलिंग के लिए 3 वेंट्स दिए गए हैं। लैपटॉप की कीमत 86,999 रुपये से शुरू होती है।