Hyundai motors ने हाल ही में अपनी प्रीमियम हैचबैक आई20 का फेसलिफ्ट एडिशन (2023 Hyundai i20 Facelift) लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। फेसलिफ्ट संस्करण नए वेरिएंट और फीचर्स के साथ आता है, लेकिन अब यह केवल सिंगल-इंजन पेट्रोल विकल्प के साथ उपलब्ध है। इस आर्टिकल में आप जान लीजिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन, कीमत, वेरिएंट और उनमें मिलने वाले फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
2023 आई20 केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी और इस इंजन को दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। पहला ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल और दूसरा सीवीटी (iVT) ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। मैनुअल ट्रांसमिशन पर यह इंजन 82 बीएचपी की पावर जनरेट करता है जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 87 बीएचपी हो जाती है। मगर इन दोनों इंजन से एक समान 114.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट होता है।
2023 आई20 चार वेरिएंट्स के साथ उपलब्ध है – एरा, मैग्ना, स्पोर्टज़ और एस्टा, जिसमें डुअल-टोन ट्रिम्स मिलते हैं और शीर्ष मॉडल एस्टा (ओ) के साथ आता है। Hyundai ने 2023 i20 में एक नया एंट्री-लेवल वेरिएंट Era लॉन्च किया है। सभी पांच वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं जबकि शीर्ष दो वेरिएंट, स्पोर्टज़ और एस्टा, सीवीटी ऑटोमेटिक का विकल्प प्रदान करते हैं।
2023 i20 को कंपनी ने छह हार्ड कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है जिसमें फ़ायरी रेड, अमेज़ॅन ग्रे, एटलस व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर और स्टारी नाइट शामिल हैं। स्पोर्टज़ और एस्टा दोनों ट्रिम्स दो डुअल-टोन विकल्प के साथ मौजूद हैं जिसमें ब्लैक रूफ के साथ फ़ायरी रेड और ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट का ऑप्शन मिलता है।
हुंडई ने खेल को आगे बढ़ाया है क्योंकि एरा छह एयरबैग, एबीएस और ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (एचएसी), वाहन स्थिरता प्रबंधन नियंत्रण (वीएसएम) और आईएसओ फिक्स सीटों जैसी कई सुरक्षा सुविधाओं के साथ मानक आती है। सबसे किफायती वेरिएंट होने के नाते, एरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ नहीं आता है।
Era 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Magnite: 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
Sportz: 8.33 लाख रुपये – 9.53 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)