Moto Edge 40 Neo: मोटोरोला ने हाल ही में अपना नया Edge 40 Neo स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। मोटो एज 40 नियो 21 सितंबर को भारतीय मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। ऑफिशियल लॉन्च से पहले एक टिप्स्टर ने हैंडसेट की भारत में होने वाली कीमत का खुलासा कर दिया है। अगर यह कीमत सही होती है तो भारत में Edge Series का सबसे सस्ता फोन होगा। Moto Edge 40 Neo में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर, ऐंड्रॉयड 13, 50MP प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें Motorola के इस लेटेस्ट फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर डिटेल के बारे में…
मोटो एज 40 नियो को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है। यूरोपीय मार्केट में हैंडसेट की कीमत 399 यूरो (35,000 रुपये) है। भारत में हैंडसेट को यूरोप की तुलना में कम दाम में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। टिप्स्टर अभिषेक यादव ने भारतीय मार्केट में मोटो के इस फोन को 24,999 रुपये में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी दी है।
उम्मीद है कि मोटोरोला एज नियो 40 को देश में मल्टीपल कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया जाएगा। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज के साथ फोन को 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराया जा सकता है।
मोटो एज 40 नियो में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ आता है और OIS सपोर्ट करता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मिलता है जो मैक्रो और डेप्थ मोड ऑफर करता है। रियर पर LED फ्लैश भी दिया गया है। मोटोरोला के इस हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है। फोन में डॉल्बी एटमस ऑडियो और Moto Spatial Sounnd के साथ स्टीरियो स्पीकर्स मौजूद हैं।
Moto Edge 40 Neo में 6.55 इंच pOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई है। टच सैंपलिंग रेट 360 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर दिया गया है।
मोटोरोला के इस फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है। फोन में ऐंड्रॉयड 14 और ऐंड्रॉयड 15 पर अपग्रेड का वादा किया है। हैंडसेट में 3 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट भी मिलेंगे। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
मोटो एज 40 नियो में IP68 वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग है। स्मार्टफोन में Moto Connect और ThinkShield for Mobile फीचर दिए गए हैं। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल-सिम सपोर्ट, 5G, वाई-फआई 6E, ब्लूटूथ 5.4, NFC, GPS जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फोन को कनील बे और सूथिंग सी और ब्लैक ब्यूटी में उपलब्ध कराया गया है।