राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। तीनों ही राज्यों के लिए इस बार बीजेपी अलग रणनीति के साथ मैदान में उतर रही है। बीजेपी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही अपने बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया है। कई राज्यों के मुख्यमंत्री तीनों राज्यों में बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं।
इसी क्रम में मंगलवार को असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करने के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को एक चैलेंज दे दिया। हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, “मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल कहते हैं कि वह भी हिंदू हैं। मैं उनको चैलेंज करता हूं कि अगर वह हिंदू हैं तो वह राहुल गांधी और सोनिया गांधी को अयोध्या के रामलाल मंदिर में ले जाए।”
हिमंता बिस्वा सरमा ने स्वामी प्रसाद मौर्य और उदयनिधी स्टालिन के बयान पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “हम सभी धर्म का सम्मान करते हैं और किसी भी धर्म के बारे में टिप्पणी करना गलत है। लेकिन अगर हिंदुत्व के बारे में कोई भी व्यक्ति कुछ गलत बोलता है तो कांग्रेस उसे फ्रीडम ऑफ स्पीच कर दे देती है। उन्हें अपनी पार्टी के नेताओं और गठबंधन के नेताओं से कहना चाहिए कि वह अनर्गल बयान बाजी बंद करें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो हम मानेंगे कि यह कांग्रेस के इशारे पर हो रहा है।”
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी ने अपने दिग्गज नेताओं को मैदान में अभी से उतार दिया है। मध्य प्रदेश में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा चल रही है, तो वहीं राजस्थान और छत्तीसगढ़ में परिवर्तन यात्रा चल रही है। इन यात्राओं में बीजेपी के बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं।