19 सितंबर 2023 गणेश चतुर्थी का दिन भारत के इतिहास में अमर हो गया है। आज पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरानी संसद में पीएम नरेंद्र मोदी ने आखिरी बार भाषण दिया और फिर संविधान के साथ नए संसद भवन में प्रवेश किया। पुराने संसद भवन में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के दौरान संसद टीवी पर कई अनोखी तस्वीरें दिखाई दीं, लेकिन जिस एक तस्वीर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा वो थी ज्योदिरादित्य सिंधिया और सोनिया गांधी की।
पुरानी संसद में आखिरी दिन कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सेंट्रल हॉल में एक सीट पर बैठे नजर आए। हालांकि जितनी बार भी संसद टीवी का कैमरा ज्योतिरादित्य और सोनिया गांधी की तरफ गया, दोनों ही नेताओं के वक्ताओं को सुनते नजर आए। दोनों के बीच बातचीत की कोई तस्वीर नजर नहीं आई।
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य लंबे समय तक कांग्रेस में थे लेकिन साल 2020 में उन्होंने अपने समर्थकों संग विद्रोह कर एमपी में कमलनाथ की सरकार गिरा दी थी। इसके बाद वो बीजेपी में शामिल हो गए और ज्योदिरादित्य सिंधिया वर्तमान में नरेंद्र मोदी सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्रालय संभाल रहे हैं। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से बगावत की थी, तब राहुल गांधी ने कहा था, “वह कांग्रेस में अकेले ऐसे नेता थे जो किसी भी समय मेरे घर में प्रवेश कर सकते थे। वह कॉलेज में मेरे साथ थे।”
पुरानी संसद भवन के आखिरी दिन सभी सांसदों के फोटो सेशन में कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सांसदों की आखिरी कतार में नजर आए। उनके पीछे लद्दाख से बीजेपी के सांसद नजर आ रहे थे। इस तस्वीर को लेकर भी सोशल मीडिया पर बहुत चर्चाएं हो रही हैं।
इसी तरह पुरानी संसद में आखिरी बार प्रवेश से पहले रालोद के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी बीजेपी के लोकसभा सांसद महंत बालकनाथ के साथ नजर आए। महंत बालकनाथ राजस्थान के अलवर से 2019 में सांसद चुने गए थे।