पाकिस्तान मुसलिम लीग (नवाज) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अगले महीने पाकिस्तान वापसी की घोषणा ने राजनीतिक मैदान में एक हलचल पैदा कर दी है। लंदन में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात करते हुए उनके भाई और निवर्तमान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का कहना था कि 21 अक्टूबर को पूरा पाकिस्तान लाहौर में नवाज शरीफ का स्वागत करेगा।
ध्यान रहे कि मुसलिम लीग (नवाज) के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ इलाज के लिए सन 2019 में ब्रिटेन चले गए थे और पनामा लीक्स में नाम आने पर अदालत की ओर से दी गई चार सप्ताह की अवधि में वह वापस नहीं आए जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया गया था, जिसमें उन्हें जमानत भी नहीं मिलनी थी। और अब उन्होंने लगभग चार साल के स्व-निर्वासन के बाद पाकिस्तान वापस आने की घोषणा की है।
एक ऐसे समय में जब पिछले कई सालों के दौरान उनकी अनुपस्थिति में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी दल पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) द्वारा गढ़े गए नकारात्मक प्रचार के कारण उनकी पार्टी की लोकप्रियता और वोट बैंक को धक्का पहुंचा है, उन्हें खुद भी राजनीति से आजीवन अयोग्यता की चुनौती का भी सामना करना पड़ा है। उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इमरान खान कैद में होने के बावजूद जनता में लोकप्रिय हैं।
क्या नवाज शरीफ की वापसी के लिए जमीन तैयार की जा रही है और जब वह अपने भाई की सरकार के दौर में पाकिस्तान वापस नहीं आए तो अब कहां से क्या भरोसा दिया गया है? इस सवाल के जवाब में वरिष्ठ पत्रकार व विश्लेषक मुजीबुर रहमान शामी का कहना है कि नवाज शरीफ के लिए माहौल काफी साजगार हो चुका है। वर्तमान कार्यवाहक केंद्रीय व राज्य सरकार उनके विरुद्ध कोई प्रतिशोध की भावना नहीं रखती, इसलिए अगर पाकिस्तान वापसी पर उन्हें जेल जाना पड़ा तो वह एक ‘साफ्ट’ जेल होगी और संभव है उन्हें सशर्त जमानत भी मिल जाए।
मुजीबुर रहमान शामी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि नवाज शरीफ के वापस आने से सन 2018 का दृश्य दोबारा दोहराया जा रहा है, बस इस बार पात्रों का अंतर है। पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार व विश्लेषक नसीम जोहरा का कहना है कि नवाज शरीफ यह समझते हैं कि चूंकि इमरान खान भी जेल में हैं और नवाज को मुकदमों में भी राहत मिल चुकी है या मिल जाएगी तो इसलिए वह वापस आ रहे हैं। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा कि नवाज शरीफ समझते हैं कि यह समय उनकी देश वापसी के लिए सबसे उपयुक्त है और उन्हें देश के किसी वर्ग की ओर से विशेष विरोध का सामना नहीं करना पड़ेगा।
पत्रकार और विश्लेषक सलमान गनी का कहना है कि नवाज शरीफ की वापसी की घोषणा मुसलिम लीग (नवाज) के अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की है जिससे यह साफ होता है कि नवाज शरीफ की देशवासी से संबंधित खतरा खत्म हो चुका है।