हैचबैक कार सेगमेंट कार सेक्टर का सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला सेगमेंट है जिसमे कम बजट से लेकर प्रीमियम तक कारों की लंबी रेंज मौजूद है। हैचबैक कारों की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki baleno) के बारे में जो इस सेगमेंट की एक प्रीमियम हैचबैक है जो अपने डिजाइन, कीमत, फीचर्स और माइलेज के बल पर पिछले कई साल से इस सेगमेंट में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
मारुति सुजुकी बलेनो को अगर आप शोरूम से खरीदते हैं तो इसके लिए आपको 6.61 लाख रुपये से लेकर 9.88 लाख रुपये तक खर्च करने होंगे। अगर आप इस कार को पसंद करते हैं, मगर इसे खरीदने के लिए इतना बड़ा बजट नहीं है, तो यहां जान लीजिए इसके सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल जिसमें ये कार आपको आधी से कम कीमत पर फाइनेंस प्लान के साथ मिल सकती है।
मारुति बलेनो के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है जो यूज्ड गाड़ियों की खरीद-बिक्री के साथ उनके एड की लिस्टिंग का भी काम करती हैं। जिसमें से आप पढ़ेंगे आज की बेस्ट डील्स की डिटेल।
सेकंड हैंड मारुति सुजुकी बलेनो के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली पहली सस्ती डील DROOM वेबसाइट पर लिस्ट की गई है। यहां बलेनो का 2016 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन दिल्ली का है। इस कार के लिए सेलर की तरफ से 2.5 लाख रुपये कीमत रखी गई है और इसे खरीदने पर ग्राहक को फाइनेंस प्लान की सुविधा भी मिल जाएगी।
यूज्ड मारुति सुजुकी बलेनो पर मिलने वाली दूसर सस्ती डील OLX वेबसाइट पर मौजूद है। यहां दिल्ली नंबर वाली बलेनो का 2017 मॉडल बिक्री के लिए पोस्ट किया गया है जिसकी कीमत सेलर ने 3 लाख रुपये रखी है। इस कार को खरीदने पर सेलर की तरफ से आसान डाउन पेमेंट वाला फाइनेंस प्लान भी मिल जाएगा।
मारुति सुजुकी बलेनो सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाली आज की तीसरी और आखिरी सस्ती डील CARTRADE वेबसाइट पर मिल रही है। यहां बलेनो का 2018 मॉडल लिस्ट किया गया है जिसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश, नोएडा का है।
Jansatta Expert Advice
सेकंड हैंड मारुति बलेनो पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल पढ़ने के बाद आप अपने बजट और पसंद के हिसाब से किसी भी विकल्प को खरीद सकते हैं। मगर किसी भी सेकंड हैंड कार को ऑनलाइन खरीदने से पहले आप कार की कंडीशन और उसके पेपर्स की जांच अच्छी तरह कर लें वरना आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।