संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया है। यह सत्र 5 दिनों तक चलेगा। वहीं देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीश धनखड़ ने विशेष क्षेत्र के दौरान बड़ी घोषणा की। राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही उपसभापतियों के पैनल की घोषणा की गई। इस दौरान इस पैनल में 50 फ़ीसदी महिला सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है।
बता दें कि राज्यसभा में उप सभापतियों के पैनल की नियुक्ति राज्यसभा के सभापति की ओर से की जाती है। इस बार 50 फीसदी महिलाओं को जगह दी गई है। वहीं जगदीप धनखड़ ने कहा यह तो बस शुरुआत है। इसके अलावा उपराष्ट्रपति धनखड़ ने G-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन पर पूरे देश को बधाई दी। उन्होंने कहा कि G-20 के सफल आयोजन ने पूरे देश के दिलों को गर्व से भर दिया है।
संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल को भी लाने पर चर्चा चल रही है। बता दें कि पिछले 27 साल से महिला आरक्षण बिल पास नहीं हो पा रहा है। माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही संसद में महिला आरक्षण बिल पेश कर सकती है।