Moto Tab G84 Design Leaked: लगता है कि मोटोरोला स्मार्टफोन के साथ-साथ टैबलेट मार्केट में भी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। यही वजह है कि मोटोरोला जल्द अपना नया टैबलेट Moto Tab G84 लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इससे पहले Moto Tab G62 LTE टैबलेट लॉन्च कर चुकी है। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट में आने वाले टैबलेट की तस्वीरें लीक हुई हैं। इन तस्वीरों से अपकमिंग डिवाइस की डिजाइन का पता चला है।
An Appauls की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटोरोला भारत में जल्द एक नया टैबलेट मोटो टैब जी84 लॉन्च कर सकती है। यह टैबलेट मोटोरोला टैब जी70 का अपग्रेड होगा। नए Moto Tab G84 की रेंडर्स से पता चलता है कि आने वाले Motorola टैबलेट में पिछले टैब की तरह ही मोटे बेज़ल मिलेंगे। इस डिवाइस में रियर पर 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया जाएगा। रिपोर्ट में बताया गया है कि टैबले मेटैलिक बॉडी के साथ आएगा।
Moto Tab G84 को देखने से पता चलता है कि यह बड़ी स्क्रीन के साथ आएगा। क्योंकि सेल्फी कैमरा लैंडस्केप ओरिएंटेशन में दिख रहा है। टैबलेट में रियर पर एक मैग्नेटिक कनेक्टर के लिए एक छोटा कटआउट है। जो स्टायलस पेन के लिए हो सकता है। टैबलेट के बैक पैनल पर बीच में मोटोरोला का लोगो देखा जा सकता है। टैबलेट में डॉल्बी एटमस के लिए JBL के स्पीकर्स दिए गए हैं।
टैबलेट में निचले किनारे पर तीन कॉन्टैक्ट पॉइन्ट के साथ Pogo PIN कनेक्शन दिया गया है। जो कीबोर्ड एक्सेसरी के लिए डॉकिंग इंटरफेस हो सकता है। टैबलेट में दांयी तरफ दो स्पीकर्स और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
फिलहाल टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी नहीं है। ना ही कंपनी ने लॉन्च डेट को लेकर कोई डिटेल शेयर की है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस बारे में और जानकारी मिलेगी।