Hyundai motors ने अपनी एसयूवी रेंज को अपडेट करते हुए साल 2021 में अल्काजार एसयूवी को पेश किया था जो कि कंपनी की मौजूदा एसयूवी क्रेटा का लंबे व्हीलबेस वाला एडिशन है और कंपनी ने इसकी तीसरी पंक्ति और डिजाइन में बदलाव के साथ मार्केट में उतारा था। अब कंपनी इसके नए एडिशन पर काम कर रही है जिसे Hyundai Alcazar Facelift के नाम से मार्केट में उतारा जा सकता है। हुंडई की तरफ से इस अल्काजार फेसलिफ्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिसकी पूरी डिटेल आफ इस आर्टिकल में पढ़ेंगे।
हुंडई मोटर्स 2024 की शुरुआत में अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा का फेसलिफ्ट एडिशन मार्केट में उतारेगी और इसी क्रम में कंपनी अपडेटेड अल्काजार को भी लॉन्च कर सकती है। टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई अल्काजार के टेस्टिंग मॉड्यूल के स्पाई इमेज इसके फ्रंट, साइड और रियर प्रोफाइल के मगर ये एसयूवी पूरी तरह से काले कवर के साथ कवर की गई है। इसका साइड प्रोफाइल आउटगोइंग मॉडल के समान ही रहेगा मगर किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कम ही दिखाई दे रही है।
हुंडई अल्काजार के प्रोटोटाइप में नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील का सेट दिया गया है तो रियर साइड में मोटी क्रोम पट्टी को एक एलईडी लाइट बार के साथ सैटल किया गया है, जो स्लीकर रैपराउंड एलईडी टेल लैंप को जोड़ता है। इस एसयूवी के फ्रंट में क्रेटा फेसलिफ्ट की तरह ही विजुअल मॉडिफिकेशन देखने को मिल सकते हैं।
मिल सकता है ADAS का बड़ा अपडेट
कुछ मुख्य फीचर्स की बात करें तो, इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल, पुडल लैंप लोगो, स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में छह एयरबैग, बेहतर फ्यूल इकॉनोमी के लिए आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक जैसे अपडेट शामिल होंगे। इक्विपमेंट लिस्ट में कुछ नए फीचर्स के जुड़ने की संभावना भी जताई जा रही है जिसमें सबसे बड़ा अपडेट ADAS का मिलना हो सकता है।
पावरट्रेन में क्या हो सकते हैं बदलाव
हुंडई मोटर्स ने इस साल की शुरुआत में इस एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया था जिसके फेसलिफ्ट एडिशन में भी जारी रहने की उम्मीद है। यह इंजन 5500 आरपीएम पर 160 पीएस की पावर और 1500 से 3500 आरपीएम पर 253 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सात स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक यूनिट का विकल्प मिलता है।
अल्काजार में मिलने वाला दूसरा इंजन 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन है जो 4,000 आरपीएम पर 116 पीएस का अधिकतम पावर और 1,500 से 2,750 आरपीएम पर 250 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ छह-स्पीड एमटी और छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर एटी का ऑप्शन मिलता है।
लॉन्च टाइमलाइन और कीमत
हुंडई मोटर्स की तरफ से अभी तक इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे 2024 की शुरुआत में क्रेटा फेसलिफ्ट के साथ ही लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी के वर्तमान मॉडल की कीमत 16.77 लाख रुपये से 21.23 लाख रुपये के बीच है जिसे देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि इसके फेसलिफ्ट एडिशन की कीमत मौजूदा कीमत से 75 हजार से 1 लाख रुपये तक ज्यादा हो सकती है।
Source– (Gaadiwaadi)