कश्मीर के अनंतनाग इलाके के कोकरनाग में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर अभी भी जारी है। सेना आतंकियों के कई ठिकानों को निशाना बना चुकी है। सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना को गडूल के जंगलों में एक जला हुआ शव भी बरामद हुआ है। माना जा रहा है कि यह शव आतंकी उजैर खान का हो सकता है। इसकी पड़ताल के लिए उजैर खान के परिवार के साथ शव का डीएनए मैच कराया जाएगा। अन्य आतंकियों की तलाश के लिए भी लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
बता दें कि 13 सितंबर को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के तीन अधिकारी शहीद हुए थे। इस हमले के जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की शाखा टीआरएफ ने ली थी। इस हमले के पीछे स्थानीय आतंकी उजैर खान का हाथ बताया गया था। इस पर सेना ने 10 लाख का इनाम घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक यह पिछले साल ही आतंकी संगठन में शामिल हुआ था।
तीन अफसरों की शहादत से बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस और सेना ने मोर्चा संभाल लिया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। आतंकी लगातार ठिकाना बदल रहे थे लेकिन सेना ने सटीक इनपुट के बाद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। ड्रोन से भी पूरे इलाके की निगरानी रखी जाने लगे। सेना ने आतंकियों के छिपे होने के संभावित ठिकानों पर मोर्टार से गोलीबारी की।
सेना ने आतंकवादियों के बस्तियों में नहीं घुस पाने के लिए एहतियात के तौर पर सुरक्षा घेरा पड़ोसी पॉश क्रेरी इलाके तक बढ़ा दिया गया है। सेना निगरानी और गोलाबारी के लिए हाई-टेक उपकरणों का उपयोग कर रही है। पुलिस का मानना है कि दो से तीन आतंकवादी वन क्षेत्र में फंसे हुए हैं क्योंकि बलों ने कड़ी घेराबंदी कर रखी है। यह ऑपरेशन लगातार जारी है। भारतीय सेना के पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लों ने कहा कि पाकिस्तानी बलों ने बारामूला जिले के उरी शहर में एलओसी से भारत में घुसने की कोशिश करने वाले तीन आतंकवादियों में से एक को कवरिंग फायर दिया।