‘नए संसद भवन में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज राष्ट्रीय ध्वज फहरा दिया है। यह कार्यक्रम संसद के विशेष सत्र से ठीक एक दिन पहले हुआ है। इस कार्यक्रम के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को भी इनवाइट किया गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे। जब लोकसभा में विपक्ष के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से इस बारे में सवाल किया गया तो वह नाराज हो गए। दरअसल इस कार्यक्रम में कांग्रेस की ओर से ना सोनिया गांधी पहुंची और ना ही राहुल गांधी आए। मीडिया ने उनकी गैरमौजूदगी पर जब अधीर रंजन चौधरी से सवाल किया तो वह नाराज हो गए और बोले, “क्या मैं यहां से चला जाऊं?”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी विशेष सत्र से पहले नए संसद भवन में ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को 18 से 22 सितंबर तक होने वाले विशेष सत्र से पहले नए संसद भवन के “गज द्वार” के ऊपर झंडा फहराया है।
कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से जब इस बारे में पूछा गया तो लोकसभा सांसद ने कहा, “अगर मैं यहां जरूरी नहीं हूं, तो मुझे बताएं मैं चला जाऊंगा।” उन्होंने कहा, “उन लोगों पर ध्यान केंद्रित करें जो यहां मौजूद हैं… मैं यहां हूं, क्या यह मीडिया के लोगों के लिए पर्याप्त नहीं है।”
#WATCH | On Mallikarjun Kharge and Rahul Gandhi’s absence from the hoisting of the national flag at Gaja Dwar, the New Building of Parliament, Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury says, “If I am not useful here, tell me I will leave…Concentrate on those who are present here… I… pic.twitter.com/SdiuhDZLsF
राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह एक “ऐतिहासिक क्षण” है।“भारत युग परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। भारत की ताकत और योगदान को दुनिया मानती है।
धनखड़ ने कहा, “हम ऐसे समय में रह रहे हैं, जहां हम विकास, ऐसी उपलब्धियां देख रहे हैं जिनके बारे में हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विशेष सत्र 18 सितंबर, सोमवार से शुरू होने जा रहा है और मंगलवार से 22 सितंबर, शुक्रवार तक नई बिल्डिंग में चलेगा।