भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका को 10 विकेट से रौंद दिया। श्रीलंका को पहले 50 रनों पर ऑलआउट किया गया, इसके बाद बिना विकेट गंवाए 6 ओवरों के अंदर खिताब अपने नाम किया गया। इस एक जीत पर पूरा देश भारतीय टीम को बधाई देता नहीं थक रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी राहुल ब्रिगेड का उत्साह बढ़ाने का काम कर दिया है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि Well played Team India! आपको एशिया कप जीतने पर बहुत-बहुत बधाई। हमारे खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में अपने शानदार स्किल्स दिखाए हैं। पीएम मोदी के अलावा दूसरे नेताओं ने भी टीम को बधाई दी है। सोशल मीडिया पर अलग-अलग अंदाज में पोस्ट कर जश्न मनाया जा रहा है।
Well played Team India!
Congratulations on winning the Asia Cup. Our players have shown remarkable skill through the tournament. https://t.co/7uLEGQSXey
वैसे जब से टीम इंडिया ने एशिया कप का फाइनल जीता है, सोशल मीडिया की दुनिया पर एक तरह की सियासी बैटिंग भी शुरू हो गई है। असल में कुछ नेताओं ने जानबूझकर ने इस जीत के बाद इंडिया बनाम भारत वाले विवाद को हवा देने का काम किया है। उदाहरण के लिए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लिखा कि मेन इन ब्लू का शानदार खेल। हम एक बार फिर चैंपियन बन गए हैं, भारत को बधाई आठवीं बार एशिया कप जीतने पर।