केरल के ट्रैवल व्लॉगर शकीर सुबान पर पुलिस ने शनिवार को 29 वर्षीय सऊदी महिला का यौन उत्पीड़न करने का मामला दर्ज किया है। ट्रैवल व्लॉगर ने दावा किया है उसपर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। रविवार को कनाडा से यूट्यूब पर जारी एक वीडियो के माध्यम से अपने खिलाफ आरोपों का खंडन किया और दावा किया कि शिकायतकर्ता और उसके पुरुष साथी जो केरल से हैं उनसे आर्थिक मदद मांग रहे थे।
ट्रैवल व्लॉगर शकीर सुबान ‘मल्लू ट्रैवलर’ नाम से एक यूट्यूब हैंडल चलाते हैं जिसपर 2.7 मिलियन से ज़्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। श्कीर पर एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने सऊदी महिला की शिकायत पर मामला दर्ज किया था, सऊदी महिला ने आरोप लगाया था कि 13 सितंबर को कोच्चि के एक होटल में उनसे मिलने गए थे जहां उसने उसके साथ यौन उत्पीड़न करने का प्रयास किया था।
एर्नाकुलम सेंट्रल स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि यूट्यूबर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 354 (ए) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। . जांच जारी है और आरोपी से पूछताछ की जाएगी। हालांकि यूट्यूबर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है और कहा है कि यह आरोप निराधार है।
केरल के यूट्यूबर ने एक वीडियो बनाकर अपना वर्जन सामने रखा है, जिसमें शकीर ने कहा, “सऊदी महिला और उनका साथी जो एक मलयाली पुरुष है मुझसे पहली बार यह दावा करते हुए मिले थे कि वे मेरे प्रशंसक हैं। बाद में वे मेरे घर भी आये भले ही मैंने उन्हें बुलाया नहीं था। 13 सितंबर को वे कोच्चि में उस होटल के कमरे में आए जहां मैं रह रहा था और उनका वह पैसों की मदद चाहते थे। महिला करीब 5-8 लाख रुपये लेकर सऊदी से आई थी और उन्होंने सारा पैसा खर्च कर दिया था।”
उन्होंने दावा किया कि महिला ने उनके खिलाफ झूठे आरोप लगाए हैं क्योंकि वह सोशल मीडिया पर फेमस होना चाहती थी। शकीर ने कहा कि होटल में सीसीटीवी फुटेज है जिसमें जोड़े को एक साथ होटल में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। उन्होंने कहा, “मैं सभी सबूत जारी करूंगा और अदालत में अपनी बेगुनाही साबित करूंगा।”