दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव को प्रदेश कांग्रेस पूरी गंभीरता से ले रही है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को छात्र संघ चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस के 26 प्रचारकों की सूची जारी की। इनमें दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता व कार्यकर्ता शामिल हैं। दरअसल साल 2020 के बाद इस साल डूसू का चुनाव हो रहा है, जिसे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस चुनौती के तौर पर ले रही है।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी किए गए 26 नेताओं की सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अलका लांबा, पूर्व विधायक नसीब सिंह, भीष्म शर्मा, छात्र नेता रागिनी नायक, अमृता धवन, नीतू वर्मा, डा नरेश कुमार, मुदित अग्रवाल, सतपाल, अली मेंहदी, वरुण खारी, अक्षय लाकड़ा समेत पूर्व छात्र नेताओं के नाम शामिल हैं।
लवली ने दिल्ली के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो एनएसयूआइ उम्मीदवारों के पक्ष में अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से संपर्क करें। उन्होंने इस बात पर चिंता जाहिर की कि छात्रों की ताकत कम की जा रही है और एबीवीपी दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ को स्तरहीन बनाना चाहती है।
प्रदेश कांग्रेस ने दिल्ली के सभी जिला व ब्लाकों में छात्र संघ चुनावों को लेकर न केवल तैयारियां शुरू कर दी हैं। शनिवार को बाबर जिले में कांग्रेस ने जिला अध्यक्ष जुबैर अहमद की अध्यक्षता में बैठक की और बाद में दिल्ली विवि में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों से मुलाकात कर एनएसयूआइ के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
अभाविप उम्मीदवारों ने मांगा समर्थन
दिल्ली विश्वविद्यालय में आगामी 22 सितंबर को होने वाले छात्रसंघ चुनाव के लिए अभाविप प्रत्याशियों ने अपने प्रचार-प्रसार को तेज कर दिया है। शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवारों ने विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों तथा कक्षाओं में जाकर छात्रों से चुनाव के लिए समर्थन मांगा। साथ ही छात्रावास व पीजी में भी प्रचार किया।
इस दौरान अभाविप प्रत्याशियों ने विश्वविद्यालय में छात्रावासों की संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास तेज करने की बात छात्रों के बीच रखी। उन्होंने नारी शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन को अपनी प्राथमिकता में रखा है। अभाविप ने दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए एनसीसी उपलब्ध कराने की बात कही।
इसके अलावा अभाविप प्रत्याशियों ने प्रचार के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की नियुक्ति की बात भी विद्यार्थियों के बीच रखी। छात्रों के बीच प्रचार कर रहे उम्मीदवारों ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में सफलता के उपरांत छात्रों के आवागमन की असुविधा दूर करने का दावा किया। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर के चारों ओर छात्रों के लिए बस सेवा तथा दिल्ली मेट्रो में रियायती पास की व्यवस्था के लिए प्रयास तेज करने की बात कही है।