WhatsApp Channels: व्हाट्सऐप ने हाल ही में अपना नया फीचर WhatsApp Channels लॉन्च किया है। Meta के मालिकाना हक वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स WhatsApp ने भारत सहित 150 देशों में व्हाट्सऐप चैनल्स को रोल आउट करने की जानकारी दी है। इस नए फीचर के साथ यूजर्स को ऑर्गनाइज़ेशन, स्पोर्ट्स टीम, सेलिब्रिटीज, आर्टिस्ट समेत बड़े लीडर्स के अपडेट व्हाट्सऐप पर ही मिलेंगे।
गौर करने वाली बात है कि WhatsApp Channels को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। और हो सकता है कि आपके ऐप में व्हाट्सऐप चैनल्स फीचर आ गया हो लेकिन अभी चैनल क्रिएट करने का ऑप्शन उपलब्ध ना हो।
व्हाट्सऐप चैनल्स के जरिए यूजर्स अपडेट शेयर करने के साथ अपने फॉलोअर्स को कनेक्ट कर सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप से भी Channels को एक्सेस किया जा सकता है। अगर आपके पास व्हाट्सऐप अकाउंट है तो लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट कर लें। इसके अलावा अपने चैनल को और ज्यादा सिक्यॉर करने व चैनल क्रिएट करने के लिए व्हाट्सऐप अकाउंट पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करें।
अपने चैनल को कस्टमाइज़ करें: आप डिस्क्रिप्शन (विवरण) और आइकन एड करके अपने चैनल को कस्टमाइज़ कर सकते हैं।
चैनल डिस्क्रिप्शन (channel description): आपका चैनल किस बारे में है, अपने फॉलोअर्स को यह समझाने के लिए कुछ डिटेल लिखें।
चैनल आइकन (channel icon) अब अपने फोन से अपने चैनल से जुड़ा कोई भी आइकन एड करें
इसके बाद Create Channel पर क्लिक करें।
बस हो गया। अब आपका व्हाट्सऐप चैनल बन गया है। अब हम आपको बताते हैं कि आप किस तरह WhatsApp Channels पर अपडेट शेयर कर सकते हैं। आप चैनल के info पेज पर जाकर अपने चैनल पर लिंक शेयर कर सकते हैं।
चैनल का info पेज पर ढूंढने का तरीका:
– Channels आइकन पर जाकर चैनल्स ओपन करें
-इसके बाद अपने चैनल पर क्लिक करें और फिर चैनल नेम पर क्लिक करें
– इसके बाद Copy link पर क्लिक करें
अपने चैनल से जुड़ी मदद लेने के लिए यूजर्स WhatsApp Settings > Help > Contact us पर जा सकते हैं।