Vivo ने Ganapati Chaturthi 2024 फेस्टिवल से पहले अपने चुनिंदा स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। कैशबैक ऑफर के तहत, ग्राहक Vivo X90 Series, Vivo Y56 और Vivo V29e स्मार्टफोन की खरीद पर 8,500 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। वीवो ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर गणपति चतुर्थी 2024 फेस्टिवल पर मिलने वाले कैशबैक ऑफर की जानकारी दी है। यह ऑफर 30 सितंबर तक वैलिड है। जानें वीवो एक्स90 सीरीज, वीवो वाई56 और वीवो वी29ई स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में…
वीवो वाई56 स्मार्टफोन को फरवरी 2023 में 19,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। डिवाइस में 6.56 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल डुअल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। सिक्यॉरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। डिवाइस की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।
वीवो वी29ई स्मार्टफोन को अगस्त 2023 में लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है। स्मार्फटफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 64MP डुअल रियर कैमरा, 50MP सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।
वीवो एक्स90 सीरीज में कंपनी ने Vivo X90 5G और Vivo X90 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। दोनों वेरियंट की कीमत क्रमशः 59,999 रुपये और 84,999 रुपये है। दोनों फोन में 6.78 इंच AMOLED फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है और इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। Vivo X90 5G में IP54 रेटिंग जबकि X90 Pro 5G में IP68 रेटिंग मिलती है।
वीवो के ये दोनों फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FuntouchOS 13 स्किन के साथ आता है। दोनों स्मार्टफोन में डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है। X90 5G (IMX866) में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरे दिए गए हैं। एक्स90 प्रो 5जी में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट कैमरा और 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेटअप दिया गया है। इन दोनों डिवाइस में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।