Huawei MatePad 11.5 PaperMatte edition launched: हुवावे ने अपनी MatePad Series में नया टैबलेट लॉन्च कर दिया है। Huawei MatePad 11.5 PaperMatte edition को 11.5 इंच 2.2K LCD स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट और 8GB रैम जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। जानें हुवावे मेटपैड 11.5 पेपरमैट एडिशन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
नए हुवावे मेटपैड 11.5 टैबलेट को नई नैनो-एच्ड स्क्रीन कोटिंग के साथ लॉन्च किया गया है जो एक पेपर जैसा फील देता है। कंपनी का कहना है कि इससे आंखों पर कम असर पड़ता है। M-Pencil स्टायलस के साथ इस लैपटॉप से ज्यादा नैचुरल राइटिंग एक्सपीरियंस मिलने का दावा किया गया है।
इस टैबलेट में 11.5 इंच एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 2.2K रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 60 और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। डिवाइस 6.85mm की मोटाई के साथ आती है और वज़न 499 ग्राम है।
इसके अलावा हुवावे मेट 11.5 पेपरमैट एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल वाले ही स्पेसिफिकेशन्स मिलते हैं। इस डिवाइस में 4G स्नैपड्रैगन 7 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। इस टैब में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। टैबलेट HarmonyOS 3.1 के साथ आता है। टैबलेट में Group Collaboration, Smart Multi-Window और SuperHub के जरिए आसान डेटा शेयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कैमरे की बात करें तो Huawei MatePad 11.5 PaperMatte Edition में 13 मेगापिक्सल रियर सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 7700mAh की बैटरी दी गई है जो यूएसबी टाइप-सी के जरिए 22.5 चार्जिंग सपोर्ट करती है।
हुवावे मेटपैड 11.5 के इस लेटेस्ट एडिशन टैबलेट की बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी। इस टैबलेट का दाम 427 डॉलर (करीब 35,500 रुपये) है। यह टैबलेट स्पेस ग्रे कलर में हुवावे की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिलेगा।