जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में तीन जवानों की शहादत का बदला सेना द्वारा आतंकियों का सफाया कर लिया जा रहा है। पिछले दो दिनों से कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में आतंकियों के साथ भीषण मुठभेड़ हो रही है, जंगलों में छिपे दहशतगर्दों को भी ढूंढ-ढूंढ कर बाहर निकाला जा रहा है। इस समय अनंतनाग के कोकरनाग इलाके में सेना का ऑपरेशन अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बारामूला में तीन आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया है।
यहां ये समझना जरूरी है कि अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ सेना का ये सबसे मुश्किल ऑपरेशन है। जानकार बता रहे हैं कि साल 2018 के बाद आतंकियों के खिलाफ सेना का ये बड़ा और निर्णायक मिशन है। अनंतनाग में आतंकियों का सफाया बिल्कुल भी आसान नहीं है, वहां की पहाड़ियां ऐसी हैं कि दहशतगर्द उन्हीं के सहारे सेना पर हमले कर रहे हैं। अभी ये साफ नहीं है कि कितने आतंकी जगलों में छिपे हुए हैं, लेकिन सेना ने भी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कर ड्रोन से हमला करना शुरू कर दिया है।
सेना की कार्रवाई के कई वीडियो भी सामने आए हैं। उन वीडियो में आतंकी भागते दिख रहे हैं, वहीं सेना लगातार बमबारी कर रही है।