जम्मू कश्मीर के अनंतनाग और बारामूला में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को ढेर तो कर दिया तो वहीं चार जवान भी शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में शहीद जवानों को लेकर पूरा देश गुस्से में है। वहीं अब एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अब आपका गुस्सा कहां चला गया?
असदुद्दीन ओवैसी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “मेरा प्रधानमंत्री से यह सवाल है कि पुलवामा हुआ तो प्रधानमंत्री ने गुस्सा दिखाया अपना, उसके बाद तो वह ठंडे हो चुके हैं। हमारा कर्नल मारा गया, हमारा मेजर मारा गया, हमारा डीवाईएसपी मारा गया, गलवान में हमारे 20 बहादुर सिपाही मारे गए, जिसमे एक तेलंगाना का बहादुर कर्नल था। अक्टूबर 2021 में पूंछ में 9 लोग मारे गए, राजौरी में 4 लोग मारे गए। आज हम फिर देख रहे हैं कि कर्नल और मेजर की मौत हो रही है और हम अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलेंगे। ये आपकी कौन सी पॉलिसी है?”
असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा, “आतंकवाद का सेंटर कश्मीर नहीं जम्मू रहा है। जनवरी में राजौरी में जो लोग मर गए थे, आपने उनको आजतक नहीं पकड़ा हमारे बहादुर सिपाहियों को मारने वाले, जो पाकिस्तान से आते हैं, उनका आप वीडियो बनाते हैं ये आपकी नाकामी है। पुलवामा के बाद पीएम मोदी ने अपने गम और गुस्से का इजहार किया था लेकिन अब कहां गया? आपने कहा कि 370 खत्म हो गया, अब सब सही हो गया लेकिन क्या हो रहा है वहां पर?”
बता दें कि शनिवार सुबह बारामूला में एलओसी के पास उरी में सेना और पुलिस की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। इस मुठभेड़ में तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।
वहीं इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पीर पंजार ब्रिगेड के कमांडर पीएमएस ढिल्लों ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान पाकिस्तानी पोस्ट की ओर से भी गोलीबारी हो रही थी, जिसके कारण तीसरे आतंकवादी का शव बरामद नहीं किया जा सका। मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए।