इंडिया गठबंधन अक्टूबर के पहले हफ्ते में भोपाल में अपनी पहली रैली करने जा रहा था। कई घंटों की मीटिंग के बाद ये फैसला हुआ था, चुनावी राज्य को देखते हुए रणनीति को सही भी माना गया। लेकिन अब पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बताया है कि भोपाल में होने वाली इंडिया गठबंधन की पहली रैली रद्द हो गई है। यहां तक कहा गया है कि अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से बातचीत के बाद फैसला लिया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में शरद पवार के निवास पर हुई कई घंटों की बैठक के बाद ये तय किया गया था कि चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में इंडिया गठबंधन की पहली बड़ी रैली की जाएगी। उस समय कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने खुद मीडिया से बात करते हुए उस रैली का ऐलान किया था। लेकिन अब कमलनाथ ने साफ कर दिया है कि जो रैली होने वाली थी, वो कैंसिल कर दी गई है। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे से बात करने के बाद ही आगे का कोई फैसला लिया जाएगा, अभी बातचीत जारी है।
खबर ये है कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस इकाई रैली को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थी। कम समय में उस बड़ी रैली के लिए जितनी तैयारी करनी थी, वो चुनौती बन रहा था। इसी वजह से भोपाल में होने वाली रैली को रद्द करना पड़ा। अब विपक्षी कुनबा तो इस समय बस सफाई देने का काम कर रहा है, लेकिन बीजेपी ने अभी से इसे भी एक बड़ा मुद्दा बना लिया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसते हुए कहा है कि इंडिया असल में एमपी में जनता के आक्रोश से डर गया हैं। इसी वजह से ऐन वक्त पर रैली को कैंसिल करना पड़ रहा है। दूसरे बीजेपी नेता भी चुटकी लेने का काम कर रहे हैं। अभी तक ये साफ नहीं है कि इंडिया गठबंधन अपनी पहली अब रैली कब करने जा रहा है, नेताओं द्वारा किसी भी तरह का बयान देने से बचा जा रहा है।