हरियाणा कांग्रेस के विधायक मामन खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है। मामन की गिरफ्तारी पर एडीजीपी ममता सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी नूंह हिसा मामले में की गई है। मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह में धारा 144 लगा दी गई है और नूंह डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामन खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को हरियाणा सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को जानकारी दी थी कि पुलिस ने मामन खान को 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा मामले में आरोपी बनाया है। मामन खान को हरियाणा पुलिस की SIT टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस कोर्ट से उसकी कस्टडी की डिमांड कर सकती है।
मामन खान की गिरफ्तारी के बाद नूंह जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिले में मौजूद पुलिसकर्मियों के अलावा पड़ोसी राज्यों के पुलिसकर्मियों और RAF की टीम को भी नूंह में तैनात किया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
Haryana Congress MLA Mamman Khan arrested by state police, in connection with Nuh violence case: ADGP Mamta Singh
Security heightened outside Nuh District Court, where Mamman Khan will be produced today. pic.twitter.com/FEtjOLxQJt
हरियाणा के अतिरिक्त महाधिवक्ता दीपक सभरवाल ने हाई कोर्ट को बताया कि मामन खान के खिलाफ सबूतों की जांच के बाद उन्हें चार सितंबर को आरोपी बनाया गया था। उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मामन खान के खिलाफ ‘‘पर्याप्त सबूत’’ हैं। हालांकि मामन खआन ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी से सुरक्षा की मांग की थी और दावा किया था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है जबकि हिंसा भड़कने के दिन वह नूंह में नहीं थे। इससे पहले, मामन खान को नूंह पुलिस ने दो बार जांच में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन वह उसके सामने पेश नहीं हुए थे।