कई दिनों की तपन के बाद शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली में सुबह-सुबह जोरदार हवाएं चलीं। इसके बाद आंधी और फिर बारिश शुरू हो गई। आकाश में काले बादल छाए रहने से सुबह छह बजे भी अंधेरा जैसा माहौल रहा। इससे दिल्ली और एनसीआर में तापमान गिर गया और मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी।
मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 50-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा कई जगह तेज और कई दूसरी जगह मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। आईएमडी की ओर से बताया गया है कि दिल्ली के अलावा हिसार, जींद, नरवाना, कैथल, गोहाना, करनाल, पानीपत, रोहतक, भिवानी, सहसवान के आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है और तेज हवाएं चल सकती हैं।
राजधानी में इस हफ्ते बादल छाए रहेंगे और तापमान कम ही रहेगा। इससे लोगों को राहत रहेगी। हालांकि 15 से 19 सितंबर तक हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना बनी हुई है। दिल्ली और एनसीआर में मौसम में बदलाव से अगले कुछ दिनों में हल्की ठंड बढ़ने की भी संभावना है। कई जगह रात के समय ठंड जैसा माहौल अभी से बन गया है। इसकी वजह से चादर का प्रयोग शुरू हो गया है।
पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली और एनसीरआर में तीखी धूप और गर्मी से लोग बेहाल रहे। शुक्रवार की सुबह आई आंधी और तेज हवाओं से लोगों को बड़ी राहत मिली है।