Amazon 2000 Rupees Notes: 2000 रुपये के नोट को लेकर एक बार फिर बड़ी जानकारी सामने आई है। ई-कॉमर्स कंपनी Amazon ने अब 2000 रुपये के नोट लेना बंद कर दिया है। टेक दिग्गज ने एक रिलीज जारी करने कहा है कि 19 सितंबर से ‘कैश-ऑन-डिलीवरी’ के लिए 2000 रुपये के नोट नहीं लिए जाएंगे। बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश में लीगल टेंडर के तौर पर 2000 रुपये के नोट बंद होने की जानकारी दी थी। ऐमजॉन का यह फैसला उसी अपडेट के बाद आया है।
ऐमजॉन ने ग्राहकों के लिए जारी किए FAQs में कहा है, ‘ऐमजॉन फिलहाल 2000 रुपये के नोट स्वीकार कर रही है। हालांकि, ऐमजॉन पर किए गए ऑर्डर के लिए 19 सितंबर 2023 से हम किसी भी कैशहोल्ड या कैश ऑन डिलीवर (COD) पमेंट्स के लिए 2000 के करेंसी नोट नहीं लेंगे।’ हालांकि, अगर किसी ऑर्डर को थर्ड-पार्टी-कोरियर पार्टनर द्वारा डिलीवर किया जाता है तो 2000 के नोट एक वैलिड पेमेंट मेथड के जरिए लिए जाएंगे।
बता दें कि हाल ही में देश के सेंट्रल बैंक, Reserve Bank of India (RBI) ने मई 2023 में 2000 के नोटो का सर्कुलेशन बंद करने की जानकारी दी थी। आरबीआई के मुताबिक, डेली बेसिस पर लोगों को बड़ा संख्या में नोट एक्सचेंज करने में दिक्कतें हो रही हैं। आरबीआई ने यह भी कहा था कि 2000 के 97 फीसदी नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं और यह अमाउंट करीब 3.32 लाख करोड़ रुपये का है।
आरबीआई ने लोगों से 2000 के नोट बैंकों में एक्सचेंज और डिपॉजिट करने को कहा था। इसके लिए बैंक ने 30 सितंबर 2023 की डेडलाइन तय की थी। गौरर करने वाली बात है कि 2000 रुपये के नोट की वैल्यू मार्केट में खत्म नहीं हुई है और यह अभी भी एक वैलिड टेंडर है।
जानकारी के मुताबिक, बैंकों को वापस मिले 2000 के नोटों में करीब 87 फीसदी को डिपॉजिट के तौर पर वापस किया गया है। कई अलग-अलग बैंकों के डेटा के मुताबिक, 13 फीसदी नोटों को दूसरे नोटों के बदले एक्सचेंज किया गया है।
आपको बता दें 2000 का नोट उस समय मार्केट में आया था जब केंद में बीजेपी की सरकार ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने का ऐलान किया था। 2016 में हुई नोटबंदी का उद्देश्य देश की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक – मार्केट में ब्लैक मनी के जरिए होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने का था।