देश का नाम इंडिया से बदलकर भारत करने पर अभी सिर्फ चर्चाएं चल रही हैं। सरकारी स्तर पर अभी इसको लेकर कोई कानून नहीं बना है, लेकिन पीआईबी इसका प्रयोग अभी से करने लगी है। सरकार की ओर से मीडिया को जरूरी सूचनाएं देने तथा सरकार की योजनाओं और कार्यों को बताने की जिम्मेदारी पत्र सूचना कार्यालय (Press Information Bureau) यानी पीआईबी की होती है। गुरुवार को पीआईबी ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य और जन वितरण मंत्रालय की एक अंग्रेजी प्रेस रिलीज में भारत नाम का ही उपयोग किया है। रिलीज में भारत नाम 14 बार आया। इस विभाग के सचिव रोहित कुमार सिंह ने भी मीडिया ब्रीफिंग में भारत नाम ही बोले।
इससे पहले भारत सरकार ने देश का नाम इंडिया से बदलकर प्राचीन नाम भारत करने का फैसला किया था। अभी इस मुद्दे पर संसद में विधेयक लाया जाना है और इस पर दोनों सदनों में चर्चा होनी है। संभावना जताई जा रही है कि विशेष सत्र के दौरान इस पर चर्चा होगी।
सरकार की ओर से कहा गया है कि इंडिया नाम अंग्रेजों का दिया हुआ है। यह भारत का वास्तविक नाम नहीं है। हालांकि विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार ऐसा करके माहौल खराब करना चाहती है।