Apple ने मंगलवार (12 सितंबर 2023) को आयोजित हुए ‘Wonderlust’ इवेंट में आईफोन 15 सीरीज में चार नए फोन लॉन्च कर दिए। iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max कंपनी के नए स्मार्टफोन है। अगर आप एडवांस्ड फीचर के साथ आने वाले आईफोन प्रो स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं लेकिन असमंजस में हैं कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 14 प्रो में से किसे चुनें? Pro यानी लंबी बैटरी लाइफ, बेहतर कैमरा क्वॉलिटी और बेहतर क्षमता वाले प्रोसेसर वाला फोन। हम आपको बता रहे हैं पिछले साल (2022) में लॉन्च हुए प्रो सीरीज के iPhone 14 Pro और लेटेस्ट iPhone 15 Pro में क्या-कुछ फर्क है? जानें इसके बारे में विस्तार से…
iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro डिस्प्ले
आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 460पीपीआई है।
ऐप्पल आईफोन 14 प्रो में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 460 पीपाआई है।
iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro प्रोसेसर
आईफोन 15 प्रो में ए17 प्रो चिपसेट दिया गया है। जबकि आईफोन 14 प्रो में ए16 बायोनिक चिपसेट मिलता है। iPhone 15 Pro का वज़न 187 ग्राम है जबकि iPhone 14 Pro 206 ग्राम वज़न के साथ आता है।
iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro रैम व स्टोरेज
आईफोन 15 प्रो में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/256जीबी/512जीबी व 1 टीबी स्टोरेज ऑप्शन मिलते हैं। जबकि आईफोन 14 प्रो को 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी/256 जीबी/512 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।
iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro बैटरी
ऐप्पल आईफोन 15 प्रो में 3650mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन 20W चार्जिंग के साथ आता है। जबकि आईफोन 14 प्रो में 3200mAh की बैटरी दी गई है जो 20W चार्जिंग सपोर्ट करती है। बता दें कि ऐप्पल आमतौर पर अपने स्मार्टफोन में दी जाने वाली बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं करती है।
iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro कैमरा
आईफोन 15 प्रो में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 2X ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो और 3x ज़ूम के साथ 12 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर दिए गए हैं। यह फोन 12 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के साथ आता है।
जबकि आईफोन 14 प्रो में 48 मेगापिक्ल प्राइमरी, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड, 12 मेगापिक्सल टेलिफिटो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऐप्पल के फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगता है।
आईफोन 15 प्रो और आईफोन 14 प्रो स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं।
iPhone 15 Pro vs iPhone 14 Pro कीमत
आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये में भारत में लॉन्च किया गया है। जबकि आईफोन 14 प्रो को ऐमजॉन इंडिया से 1,19,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।